विश्व कप मेजबानी पर फैसला अगले हफ्ते

Webdunia
गुरुवार, 10 जुलाई 2008 (22:47 IST)
अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) हैदराबाद में शुक्रवार से शुरू होने वाले जूनियर एशिया कप के दौरान फैसला करेगा कि भारत प्रतिष्ठित 2010 हॉकी विश्व कप की मेजबानी करेगा या नहीं।

एफआईएच ने फिलहाल नई दिल्ली को 2010 विश्व कप की मेजबानी सौंप दी थी, लेकिन भारत के बीजिंग ओलिम्पिक के लिए क्वालीफाई न कर पाने के बाद विश्व संस्था ने इस पर पुष्टि करने पर फैसला तब तक रोक रखा था, जब तक देश में एफआईएच के विकास परियोजना में थोड़ी प्रगति नहीं होती।

तदर्थ समिति के अध्यक्ष असलम शेर खान ने कहा कि भारत इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा या नहीं इस पर फैसला जूनियर एशिया कप में एफआईएच के दल के भारत दौरे के दौरान ही पता चलेगा।

असलम ने बताया हम एफआईएच के अधिकारियों से इस संबंध में बातचीत कर रहे हैं। एफआईएच का एक अन्य उच्च स्तरीय दल एशिया कप के अंतिम दिन में हैदराबाद का दौरा करेगा। इसके बाद ही विश्व कप के बारे में फैसला किया जाएगा।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या