वीनस ने संन्यास की चर्चाओं को खारिज किया

Webdunia
बुधवार, 30 जून 2010 (18:45 IST)
FILE
दिग्गज खिलाड़ी वीनस विलियम्स ने विम्बलडन में स्वेताना पिनोरकोवा के हाथों शिकस्त के बाद जोर देकर कहा कि उनका टेनिस को अलविदा कहने का कोई इरादा नहीं है।

वीनस 2006 के बाद पहली बार ऑल इंग्लैंड क्लब में फाइनल में जगह बनाने मे नाकाम रही है। उन्हें दुनिया की 82वें नंबर की खिलाड़ी बुल्गारिया की गैरवरीय पिनोरकोवा ने 6-2, 6-3 से हराया।

वीनस ने कहा कि मैं अब भी ग्रैंड स्लैम जीत सकती हूँ। मैंने पहले भी ऐसा किया है और मेरे पास ऐसा करने के लिए अनुभव है। इसलिए मेरे लिए यह संदेह की बात नहीं है।

इस अमेरिकी ने कहा कि बेशक इस तरह की हार से चोट पहुँचती है, लेकिन मैं अमेरिकी ओपन में वापसी करूँगी। मैं इसे आगे क्यों नहीं बढ़ाना चाहूँगी। अधिकतर समय मेरा प्रदर्शन अच्छा रहता है।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या