शांति ने की खुदकुशी की कोशिश

Webdunia
गुरुवार, 6 सितम्बर 2007 (00:53 IST)
गत वर्ष दोहा एशियाई खेलों में जीता गया रजत पदक लिंग परीक्षण में असफल रहने की वजह से गँवा बैठी एथलीट एस. शांति बुधवार को अपने घर के बाहर अचेत पाई गईं, लेकिन ड ॉक्टरों ने उन्हें खतरे के बाहर घोषित कर दिया है।

पुलिस ने इसे आत्महत्या की कोशिश का संदिग्ध मामला मानते हुये जाँच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि शांति पिछले कुछ समय से काफी तनावग्रस्त चल रही थीं और संभवत: उन्होंने इसी से परेशान होकर खुदकुशी करने की कोशिश की।

शांति यहां के नजदीक स्थित थाचकुरिची के अपने घर में सुबह ही चेन्नई से लौटी थीं। पड़ोसियों ने थोड़ी देर बाद उन्हें घर के अचेतावस्था में पाया। उस समय उनके मुँह से झाग निकल रहा था।

उन्हें तुरंत ही यहा ँ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ ड ॉक्टरों ने उन्हें खतरे के बाहर घोषित कर दिया।

ग्रामीण इलाके में पली-बढ़ी शांति ने गत वर्ष दोहा एशियाड में 800 मीटर की दौड़ में रजत पदक जीता था, जिससे खुश होकर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम करूणानिधि ने उन्हें 15 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा भी कर दी थी।

लेकिन कुछ ही दिनों बाद उनसे यह पदक यह कहते हुए छीन लिया गया कि वह एशियाड के दौरान किए गए लिंग परीक्षण में नाकाम रही हैं। उस घटना के बाद से ही शांति परेशान चल रही थीं।

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर