शिखा, ईशा, और अंकिता को वाइल्ड कार्ड

Webdunia
शनिवार, 8 मार्च 2008 (16:40 IST)
भारत की शिखा ओबेरॉय, ईशा लखानी, रश्मि चक्रवर्ती और अंकिता भांबरी को यहाँ आर. के. खन्ना टेनिस स्टेडियम में 10 से 15 मार्च तक होने वाले 50 हजार डॉलर के आईटीएफ महिला टेनिस टूर्नामेंट के लिए वाइल्ड कार्ड दिया गया है।

भारत में पहली बार हो रहे 50 हजार डॉलर के आईटीएफ महिला टूर्नामेंट में बेल्जियम, बुल्गारिया, चीन, क्रोएशिया, फ्रांस, जर्मनी, ब्रिटेन, कोरिया, इटली, रूस, थाईलैंड, दक्षिण अफ्रीका, यूक्रेन, उजबेकिस्तान और भारत की शीर्ष खिलाड़ी भाग लेंगी।

टूर्नामेंट निदेशक मनप्रीत कंधारी ने आज यहाँ संवाददाताओं को यह जानकारी देते हुए बताया कि शिखा, ईशा, रश्मि और अंकिता को टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ में वाइल्ड कार्ड प्रवेश दिया गया है।

मुख्य ड्रॉ में फ्रांस की जोहानसन माथिल्डे, स्लोवाकिया की क्लेपेक आंद्रेजा, रूस की मेनसिएवा वेसना और बेल्जियम की विक्मेयर यानिना को शीर्ष चार वरीयता दी गई है। अखिल भारतीय टेनिस संघ इस टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है।

भारत की सुनीता राव को टूर्नामेंट में छठी वरीयता दी गई है और वह खिताब के लिए शीर्ष खिलाडि़यों के सामने कड़ी चुनौती पेश करेंगी।

टूर्नामेंट का क्वालीफाइंग राउंड आज से शुरू हुआ है और यह रविवार तक चलेगा। क्वालीफाइंग राउंड के पहले दिन भारत की पारूल गोस्वामी ने कोरिया की सो जुंग किम के खिलाफ जीतने का सुनहरा मौका गँवाया। किम ने यह मैच 6-2, 3-6, 6-4 से जीता। निर्णायक सेट में पारूल एक समय 3-0 से आगे थी लेकिन उसके बाद वह अपनी लय खो बैठी और मुकाबला हार गई।

एक अन्य मैच में चीन की वान टिंग ल्यू ने भारत की परिजा मालू को 4-6, 6-0, 6-1 से हरा दिया। क्वालीफाइंग दौर के एक अन्य मुकाबले में अमेरिका की नेहा ओबेरॉय ने आस्ट्रिया की निकोल राटमैन को आसानी से 6-1, 6-2 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या