श्रीधर प्री क्वार्टर फाइनल में

Webdunia
गुरुवार, 5 जुलाई 2007 (22:44 IST)
अनूप श्रीधर ने मलेशिया के केन लिम पर रोमांचक जीत दर्ज करके बैंकाक में चल रही थाईलैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप में पुरुष एकल के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

विश्व में 48वीं रैकिंग के श्रीधर ने दूसरे दौर के मुकाबले में 21-19, 13-21, 21-11 से जीत दर्ज की। उनका अगला मुकाबला वियतनाम के तियेन मिन नगुएन से होगा।

श्रीधर के अलावा अन्य भारतीय खिलाड़ियों को हालाँकि हार का मुँह देखना पड़ा। राष्ट्रीय चैंपियन चेतन आनंद दूसरे दौर में आयरलैंड के स्काट इवान्स के हाथों 21-15, 21-16 से हार गए। महिला एकल में तृप्ति मुरुगुंडे को जर्मनी की जुलियाना चेंक ने 21-9, 21-8 से मात दी।

ज्वाला गुटा और श्रुति कुरियन ने महिला युगल के पहले दौर में रूस की नीना विसलोरा और वालेरी सोरोकिना को 21-14, 21-23, 21-13 से हराया, लेकिन दूसरे दौर में यह जोड़ी कोरिया की तुमि ह्वांग और मिन जुंग किम से 21-19, 21-5 से हार गई।

पुरुषों के युगल में रूपेश कुमार और सानवे थामस एक कड़े मुकाबले में थाईलैंड के पट्टापोल नगेनरिसुक और निटिपोंग सेंगसिला से 18-21, 21-18, 25-23 से हार गए।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे