सफीना ने मिशेला को दूसरे दौर में हराया

Webdunia
शुक्रवार, 22 जून 2007 (15:37 IST)
गत उपविजेता रूस की दिनारा सफीना ने गैर वरीयता प्राप्त ह ॉलैंड की मिशेला क्राइजेक को डैन बाश ओपन के दूसरे दौर में 6-4, 3-6, 6-4 से परास्त कर दिया।

यहाँ खेले गए मैच में चौथी वरीयता प्राप्त रू स की सफीना ने मिशेला के 10 एस की बजाय 14 एश शॉट मारे। इसके बावजूद यह मैच जीतने में उन्हें लगभग ढाई घंटे लग गए ।

मिशेला ने भी स्वीकार किया कि इस मैच में सफीना की सर्विस उनसे बेहतर रही और शुरूआत से ही वह उन पर दबाव बनाने में कामयाब रही। गत फरवरी में खेले ग ए पेरिस ओपन में भी मिशेला को सफीना के ही हाथों पहले दौर से बाहर होना पड़ा था।

इस बीच स्लोवाकिया की डेनिएला हंतुकोवा क्वार्टरफाइनल में पहुँ च ग ई है ं। अमेरिका की मेगान शागनेसी के तीसरे सेट में मैच से हट जाने के कारण हंतुकोवा को अंतिम आठ में प्रवेश मिल गया।

दूसरी तरफ पुरूष वर्ग के मुकाबलों में तीसरी वरीयता प्राप्त अर्जेटीना के गुलेर्मो कनास को जर्मनी के माइकल बेरर के खिलाफ 3-6, 6-4, 6-4 से हार का मु ँह देखना पड़ ा।

लेकिन शीर्ष वरीय टामी राबरेडो और दूसरी वरीयता प्राप्त इवान लुबिसिक तीसरे दौर में पहुँ च ग ए हैं। राबरेडो ने बेल्जियम के क्रिस्टाफ व्लीगेन को 6-4, 6-7, 6-3 और लुबिसिक ने इटली के आंद्रियास सेप्पी को 6-3, 6-4 से मात दी।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]