सरदार को अच्छी शुरुआत की उम्मीद

Webdunia
शनिवार, 1 मार्च 2014 (15:25 IST)
FILE
नई दिल्ली। भारतीय कप्तान सरदार सिंह ने हीरो हॉकी विश्व लीग में शीर्ष पांच में जगह बनाना अपना लक्ष्य तय किया है। उन्होंने कहा कि युवा और अनुभवहीन टीम होने के बावजूद उनकी टीम कड़ी चुनौती के लिए तैयार है।

सरदार ने आज यहां ट्रॉफी के अनावरण कार्यक्रम में कहा, हमारी टीम युवा है और अब भी सीख रही है। हमने टूर्नामेंट के लिए अच्छी तैयारी की है। हमारे सामने आगे कड़ी चुनौती है। उम्मीद है कि लड़के अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। हमें चौथे या पांचवें स्थान पर रहने की उम्मीद है लेकिन इसके लिए हमें वास्तव में कड़ी मेहनत करनी होगी।

उन्होंने कहा, आगे हमें कई महत्वपूर्ण प्रतियोगिताओं में भाग लेना है और खुद का आकलन करने के लिए हमें इससे बढ़िया अवसर नहीं मिल सकता है। इस साल हमें काफी उम्मीदें हैं। आशा है कि टीम चुनौतियों का डटकर सामना करेगी।

भारत के अलावा चोटी के सात देश दस जनवरी से मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में होने वाले टूर्नामेंट में खिताब की दावेदारी पेश करेंगे। भारत का पहला मैच इंग्लैंड से होगा। सरदार ने कहा, इस साल हमें कई टूर्नामेंट खेलने हैं और हम अच्छी शुरुआत करना चाहते हैं। ट्रॉफी के अनावरण के समय सभी देशों के कप्तान उपस्थित थे। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा को कहा 'मोटा' और खराब कप्तान, पार्टी ने तुरंत लिया एक्शन

यह हमारा घर नहीं है, यह दुबई है! पिच पर सवाल उठाने वालों को रोहित शर्मा ने दिया करारा जवाब

कांग्रेस और TMC को खिलाड़ियों को अकेला छोड़ देना चाहिए : खेल मंत्री मांडविया ने कांग्रेस प्रवक्ता को दिया तीखा जवाब

अपने 300वें वनडे मैच में विराट ने छुए बापू के पैर, वजह उड़ा देगी आपके भी होश [WATCH]

कोलकाता नाइटराइडर्स ने बनाया अजिंक्य रहाणे को टीम का कप्तान