साइना नेहवाल रैंकिंग में आठवें स्थान पर

ज्वाला-डीजू भी शीर्ष 10 में

Webdunia
गुरुवार, 2 अप्रैल 2009 (23:59 IST)
शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने एक पायदान की छलांग लगाकर आठवें स्थान पर जबकि इंडियन ओपन सुपर सिरीज के फाइनल में जगह बनानी वाली ज्वाला गुट्टा और वी डीजू की मिश्रित युगल जोड़ी भी विश्व रैंकिंग के शीर्ष 10 में पहुँचने में सफल रही।

ND
ज्वाला और डीजू ने इंडियन ओपन ग्राँप्री गोल्ड में शानदार प्रदर्शन कर फाइनल में पहुँचे थे, जिसमें उन्हें इंडोनेशिया के फ्लैंडी लिम्पेली और विटा मारिसा की जोड़ी से शिकस्त का सामना करना पड़ा। भारतीय जोड़ी का प्रदर्शन हालाँकि शीर्ष 10 में पहुँचाने के लिए काफी था।

डीजू ने कहा मैं बहुत खुश हूँ। मैंने व्यक्तिगत रूप से कभी भी इतनी जल्दी शीर्ष 10 में पहुँचने की उम्मीद नहीं की थी। अब हम सुपर सिरीज के कुछ टूर्नामेंटों में जीत दर्ज करने की कोशिश करेंगे और अगर हम ऐसा कर लेते हैं तो हम निश्चित रूप से सातवें या आठवें स्थान पर पहुँच जाएँगे।

इस खबर से उत्साहित ज्वाला ने कहा कि वह वर्ष के अंत में शीर्ष पाँच में जगह बनाने की कोशिश करेगी। ज्वाला ने कहा हम निश्चित रूप से अब शीर्ष पाँच में जगह बनाने की कोशिश करेंगे।
वह और डीजू पिछले साल तीन टूर्नामेंट बुल्गारिया ओपन ग्राँप्री बिटबर्गर ग्रां प्री ओपन और नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीरीज में खिताब जीत चुके हैं।

यह भारतीय जोड़ी कोरिया सुपर सिरीज के अंतिम चार और जर्मन ओपन ग्राँप्री के क्वार्टर फाइनल में पहुँची थी। ज्वाला और डीजू की जोड़ी अब कोरिया में छह अप्रैल से शुरू होने वाली एशियाई बैडमिंटन चैम्यिनशिप में जीत दर्ज करने का प्रयास करेगी।

अनूप श्रीधर के हैदराबाद में प्री क्वार्टर फाइनल में पहु ँचने से आठ पायदान का फायदा हुआ और वह 40वें स्थान पर पहुँच गए। इंडियन ओपन के दूसरे राउंड में बाहर होने से चेतन आनंद को एक पायदान का नुकसान हुआ और वह 13वें नंबर पर पहुँच गए जबकि अरविंद भट्ट 28वें नंबर पर बरकरार हैं, जो विजेता तौफिक हिदायत से दूसरे राउंड में हार गए थे।

Show comments

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]