साइना ने जीता इंडोनेशिया ओपन

Webdunia
रविवार, 27 जून 2010 (22:57 IST)
PTI
भारत की शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने शानदार फार्म बरकरार रखते हुए रविवार को यहाँ जापान की सयाका सातो को मात देकर इंडोनेशिया ओपन सुपर सिरीज टूर्नामेंट जीता और खिताबों की हैट्रिक पूरी की।

गत विजेता और शीर्ष वरीयता प्राप्त साइना ने गैर वरीय प्रतिद्वंद्वी को 45 मिनट चले फाइनल मुकाबले में तीन सेटों में 21-19, 13-21, 21-11 से हराया।

PTI
साइना ने इंडोनेशिया ओपन टूर्नामेंट जीतकर खिताब की हैट्रिक भी पूरी की। इससे पहले उन्होंने भारत में इंडियन ओपन ग्रांप्री खिताब और पिछले सप्ताह सिंगापुर ओपन सुपर सिरीज खिताब जीता था। इस 20 वर्षीय खिलाड़ी का यह कुल तीसरा सुपर सिरीज खिताब भी है।

आज हुए मुकाबले में साइना ने जापानी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ शानदार खेल दिखाया। 14 मिनट चले पहले गेम में एक समय स्कोर 11-11 से बराबर था, लेकिन उसके बाद इस भारतीय खिलाड़ी ने सातो पर दबदबा बनाते हुए यह गेम अपनी झोली में डाला।

PTI
दूसरे गेम में हालाँकि सातो ने वापसी की और साइना को लगातार दो गेम जीतने नहीं दिए। इस दौरान 15 मिनट तक सातो ने शानदार खेल का जलवा दिखाते हुए बराबरी हासिल की। मैच के तीसरे और निर्णायक गेम में साइना और विश्व रैंकिंग में 26वें स्थान पर काबिज सातो के बीच शानदार जंग देखने को मिली। साइना एक समय 11.5 से बढ़त बनाकर आसानी से मैच जीतती रही थीं, लेकिन सातो ने वापसी करते हुए यह स्कोर 13.9 पर पहुँचा दिया।

सातो का यह प्रयास हालाँकि उन्हें जीत दिलाने में सफल नहीं हुआ और साइना ने अपने बेजोड़ प्रदर्शन की बदौलत लगातार चार अंक हासिल करते हुए खिताब अपने नाम किया। साइना को खिताब की जीत से 18750 डॉलर की पुरस्कार राशि भी मिली।

प्रधानमंत्री ने दी बधाई : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इंडोनेशिया ओपन सुपर सिरीज के साथ लगातार तीसरा अंतरराष्ट्रीय खिताब जीतने के लिए बैडमिंटन सनसनी साइना नेहवाल को बधाई दी।

मनमोहन ने कहा कि साइना ने चैम्पियनशिप जीतकर जज्बा, प्रतिबद्धता और कौशल दिखाया है, जो तीन हफ्तों में उनका तीसरा बड़ा खिताब है। प्रधानमंत्री ने साथ ही कहा कि साइना ने देश को गौरवांवित किया है और वह युवाओं के लिए आदर्श हैं। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या