साइना विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर

Webdunia
गुरुवार, 24 जून 2010 (17:08 IST)
FILE
शीर्ष भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बनने के लक्ष्य की ओर कदम की ओर बढ़ाते हुए गुरुवार यहाँ जारी अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में तीन पायदान की छलाँग लगाते हुए तीसरा स्थान हासिल कर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की।

साइना ने इंडिया ओपन ग्रांप्री और फिर सिंगापुर ओपन सुपर सिरीज में लगातार खिताब जीते थे, जिसका उन्हें फायदा मिला।

इस महीने लगातार दो ट्रॉफियों से उन्होंने तीन पायदान की छलाँग लगाई और वह चीन की यिहान वांग और जिन यांग के बाद तीसरे नंबर पर पहुँच गई।

साइना की इससे पहले सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पाँचवाँ स्थान थी, जो उन्होंने प्रतिष्ठित ऑल इंग्लैंड सुपर सिरीज चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में पहुँचने के बाद इस साल मार्च में हासिल की थी। हालाँकि इसके बाद वह छठे स्थान पर खिसक गई थी।

साइना इस समय इंडोनेशिया ओपन में खेल रही हैं और वह इस सुपर सिरीज टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुँच गई है। इससे वह खिताबों की हैट्रिक पूरी करने की कोशिश में जुटी हैं।

पुरुषों की रैंकिंग में भारत की तिकड़ी चेतन आनंद, पी कश्यप और अरविंद भट्ट ने क्रमश: 16वाँ, 27वाँ और 28वाँ स्थान प्राप्त किया। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या