सानिया स्टैनफोर्ड के एकल से बाहर

Webdunia
बुधवार, 16 जुलाई 2008 (13:34 IST)
भारती य टेनि स सनसन ी सानिया मिर्जा की खराब फॉर्म का दौर जारी है जिससे यह शीर्ष भारतीय खिलाड़ी अमेरिका के स्टैनफोर्ड में चल रहे डब्ल्यूटीए बैंक ऑफ द वेस्ट क्लासिक टूर्नामेंट में एकल के शुरुआती राउंड में ब्रिटेन की क्वॉलीफायर एनी केथावोंग से सीधे सेटों में हार गई।

विश्व रैंकिंग में 33वें नंबर पर काबिज सानिया को 6 ला ख डॉलर की इनामी राशि के टीयर टू टूर्नामेंट के पहले दौर में 83वें नंबर की केथावोंग ने 1 घंटे 20 मिनट तक चले मुकाबले में 7-6, 6-1 से शिकस्त दी।

सानिया इस साल चोटों और खराब फॉर्म से जूझ रही है। केथावोंग के साथ इस हैदराबादी की पहली भिड़ंत थी। दोनों खिलाड़ियों ने पहले सेट के शुरू में एक दूसरे की सर्विस ब्रेक की, लेकिन बाद में यह ब्रिटिश खिलाड़ी इसे टाइब्रेकर तक ले गई।

पहला सेट दोनों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा, लेकिन दूसरा सेट इसका विपरीत रहा, जिसमें सानिया अपने से निचली रैंकिंग पर काबिज खिलाड़ी को चुनौती नहीं दे पाईं।

केथावोंग ने पहला सेट जीतने के बाद दूसरे सेट में तीन बार सानिया की सर्विस तोड़ी। अब केथावोंग की भिड़ंत फ्रांस की छठी वरीयता प्राप्त मारियन बार्तोली से होगी।

सानिया हालाँकि अभी युगल स्पर्धा की दौड़ में शामिल है। वह रूस की अन्ना चाकवेताद्जे के साथ जोड़ी बनाएँगी। ये दोनों अपने युगल अभियान की शुरुआत चेक गणराज्य की इवा हर्दिनोवा और व्लादीमीरा उलिरोवा की जोड़ी के खिलाफ करेंगी।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या