Hanuman Chalisa

सुल्तान के आगे होलीफील्ड धराशायी

Webdunia
रविवार, 14 अक्टूबर 2007 (20:35 IST)
रूस के सुल्तान इब्राजिमोव ने पूर्व चैंपियन इवांडर होलीफील्ड को अंकों के आधार पर मात देकर डब्ल्यूबीओ खिताब बरकरार रखा।

इस 32 वर्षीय मुक्केबाज ने इस तरह से अपना अजेय अभियान भी जारी रखा। वह अब तक 22 मुकाबलों में उतरे हैं और उन्होंने इन सभी में जीत दर्ज की।

उन्होंने कोडियंका एरेना में 45 वर्षीय होलीफील्ड के अच्छे प्रदर्शन के बावजूद जीत हासिल की। मुकाबले के जजों ने 12 दौर के मुकाबले में इब्राजिमोव को 118-110, 117-111, और 117-111 से विजेता घोषित किया।

इब्राजिमोव की कोशिश अब अन्य खिताब हासिल करके संगठन को एक करना रहेगा। अन्य खिताब अभी ओलेग मासकीव (डब्ल्यूबीसी), व्लादीमीर क्लित्शेको (आईबीएफ और आईबीओ) तथा रसलन चागीव (डब्ल्यूबीए) के नाम पर हैं।

होलीफील्ड यहाँ अपने पाँचवें हैवीवेट खिताब के लिये रिंग में उतरे थे। उन्होंने इससे पहले जेम्स बस्टर डगलस (आईबीए फ, डब्ल्यूबीए और डब्ल्यूबीसी) को 1990 में, माइक टायसन (डब्ल्यूबीए) को 1996 में माइकल मूरर (आईबीएफ) को 1997 में और जान रूईज (डब्ल्यूबीए) को 2000 में मात दी थी।

होलीफील्ड यदि यहाँ जीत जाते तो दूसरे सबसे उम्रदराज हैवीवेट चैंपियन बनते। ज ॉर्ज फोरमैन ने 1994 में जब मूरर को हराकर डब्ल्यूबीए और आईबीएफ खिताब जीते थे तब वह 45 साल 300 दिन के थे।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

10 हार, 3 सीरीज गंवाई, भारतीय जमीन पर 21वीं सदी के सबसे खराब टेस्ट कोच

WTC Points Table में भारत पाकिस्तान से भी नीचे खिसका

INDvsSA ODI मैच पहली बार खेला गया इस नियम से, बल्लेबाजों को हुआ फायदा

वैभव को नहीं उनके के दोस्त को मिली U19 टीम की कप्तानी, जो हैं CSK का ओपनर

WTC के बाद दूसरे नंबर पर यह जीत, टेम्बा बावुमा भारतीय किला फतह करने के बाद बोले