सेरेना विलियम्स ने दिया निर्वस्त्र पोज

Webdunia
बुधवार, 7 अक्टूबर 2009 (20:53 IST)
टेनिस सितारा सेरेना विलियम्स कहती हैं कि उनकी ‘देह छवि नकारात्मक है’ लेकिन उन्होंने अपनी असुरक्षा की भावना को एकतरफ रख कर एक पत्रिका के मुखपृष्ठ पर तस्वीर के लिए निर्वस्त्र पोज दिया है।

‘डेली मेल ऑनलाइन’ के मुताबिक, टेनिस खिलाड़ियों की फेहरिस्त में पहली पायदान पर मौजूद 28 वर्षीय सेरेना ने ईएसपीएन की पत्रिका के ‘बॉडी’ विषयक अंक के मुखपृष्ठ के लिए यह निर्वस्त्र तस्वीर खिंचवाई है। इसमें उन्होंने अपना यह संघर्ष बताया है कि उन्होंने किस तरह खुद की काया को स्वीकार किया है।

उन्होंने कहा कि मेरे विचार से मेरी जंघाएँ काफी ज्यादा बड़ी हैं और मेरी बाहें भी। मुझे लगता है कि वे काफी ज्यादा पुष्ट हैं। वे सख्त भी हैं।

‘ऑन द लाइन’ पुस्तक लिख चुकीं सेरेना ने कहा कि अपनी उपलब्धियों के बावजूद वह खुद से नफरत करने की भावना से जूझती रही हैं।

उन्होंने कहा कि कभी-कभी मैं खुद को आईने में देखती हूँ और मैं अपनी जंघाएँ पतली करना चाहती हूँ। मुझे आज एक घंटे की कार्डियो कसरत करना है। मैं कोशिश करती हूँ कि ऐसा न करूँ लेकिन कभी-कभी असुरक्षा की भावना घर कर जाती है।

सेरेना कहती हैं कि मैं महिलाओं को यह बताना चाहती हूँ कि यह ठीक है। आपकी काया जैसी भी हो, आप आंतरिक और बाहरी रूप से खूबसूरत हो सकते हैं।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या