सैन्य खेलों में आया नया जोश

Webdunia
गुरुवार, 5 जुलाई 2007 (21:46 IST)
भारत में होंने जा रहे चौथे विश्व सैन्य खेलों में कम से कम 30 प्रतिशत ओलिंपिक पदक विजेताओं की फौज उतरने की सम्भावना से इन खेलों के प्रति देशवासियों की उत्सुकता बढ़ गई है।

भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित हो रहे इन खेलों में आने के लिए अभी तक 78 देशों ने अपनी सहमति दे दी है और दुनिया की दिग्गज सेनाओं के 4500 से अधिक खिलाड़ी हैदराबाद पहुँचेंगे, जहाँ 14 से 21 अक्टूबर तक विश्व सैन्य खेलों का आयोजन होगा जिन्हें ओलिंपिक के बाद दूसरे सबसे बड़े खेल आयोजन का दर्जा प्राप्त है।

विश्व सैन्य खेलों की कमान सम्भाल रहे ले.जनरल दीपक कपूर ने गुरुवार को कहा कि खेलों की तैयारी, इंतजाम और प्रतिस्पर्धा दोनों स्तरों पर संतोषजनक ढ़ंग से चल रही है और इस बात की पूरी उम्मीद है कि इन खेलों में भारतीय सशस्त्र बल काफी संख्या में पदक हासिल कर दुनिया में देश की फौज की उज्ज्वल छवि पेश करेंगे।

ले.जनरल कपूर ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सैन्य खेल समिति के सभी 127 देशों को निमंत्रण भेजा गया था, जिनमें से 78 देशों ने अपनी सहमति भेज दी है और सहमति भेजने की अंतिम तारीख 15 अगस्त तक करीब 100 देशों के इन खेलों में शामिल हो जाने की सम्भावना है।

हैदराबाद और मुम्बई में होंने वाली 13 खेल स्पर्धाओं के लिए अमेरिका, जर्मनी और चीन बहुत बड़े दल के साथ इन चौथे विश्व सैन्य खेलों में पहुँच रहे हैं। ले. जन. कपूर ने अफसोस की मुद्रा में कहा कि पाकिस्तान को भी निमंत्रण भेजा गया था लेकिन उसकी तरफ से अभी कोई जवाब नहीं मिला है।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]