सोमदेव, बोपन्ना, युकी की रैंकिंग में सुधार

Webdunia
सोमवार, 5 अक्टूबर 2009 (20:47 IST)
सोमदेव देववर्मन चार स्थान के फायदे से ताजा एटीपी एकल रैंकिंग में 129वें पायदान पर पहुँचे जबकि डेविस कप टीम के उनके साथी रोहन बोपन्ना 89 पायदान की लंबी छला ँग के साथ 358वें स्थान पर हैं।

बोपन्ना ने पिछले हफ्ते मलेशिया ओपन एटीपी टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करते हुए दुनिया के 51वें नंबर के खिलाड़ी जोस अकासुसो को हराया था, जबकि दुनिया के 12वें नंबर के खिलाड़ी फर्नान्डो गोन्जालेज के हाथों उन्हें संघषर्पूर्ण मुकाबले में शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

युवा सनसनी युकी भांबरी भी रैंकिंग में 403वें स्थान पर पहुँच गए हैं। कोलकाता फ्यूचर्स टूर्नामेंट के साथ पाँचवाँ आईटीएफ खिताब जीतने वाले युकी को सात स्थान का फायदा हुआ है।

युगल में महेश भूपति (छठे) और लिएंडर पेस (आठवें) की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

डब्ल्यूटीए सूची में सानिया मिर्जा एकल में चार स्थान के फायदे से 61वें स्थान पर पहुँच गई है जबकि युगल रैंकिंग में वह 38वें स्थान पर बरकरार है।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या