स्पेन ने पुर्तगाल को हराया

नहीं चले स्टार खिलाड़ी रोनाल्डो

Webdunia
बुधवार, 30 जून 2010 (07:58 IST)
PTI
स्टार स्ट्राइकर डेविड विला के गोल की मदद से यूरोपीय चैम्पियन स्पेन ने पुर्तगाल को 1-0 से हराकर विश्व कप फुटबॉल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया, जहाँ उसका सामना पराग्वे से होगा। वहीं टूर्नामेंट के सबसे बड़े सितारों में गिने जा रहे क्रिस्टियानो रोनाल्डो का सफर लचर प्रदर्शन के साथ समाप्त हो गया।

शानदार फार्म में चल रहे विला ने मैच का एकमात्र गोल 63वें मिनट में किया, जो विश्व कप में उनका चौथा गोल है। स्पेन की जबरदस्त लयबद्ध फुटबॉल के सामने क्रिस्टियानो रोनाल्डो एंड कंपनी पूरी तरह फ्लाप रही। विला और रोनाल्डो के इस मुकाबले में रोनाल्डो कहीं भी टिक नहीं सके।

पुर्तगाल को आखिरी कुछ मिनट दस खिलाड़ियों के साथ ही खेलना पड़ा जब उसके डिफेंडर रिकार्डो कोस्टा को जॉन कापडेविला को कोहनी मारने के कारण लालकार्ड देखना पड़ा।

पुर्तगाली गोलकीपर एडुआडरे ने अगर मुस्तैदी नहीं दिखाई होती तो स्पेन की जीत का अंतर कहीं अधिक होता। पहले हाफ में कोई गोल नहीं हो पाने के बाद स्पेन ने दूसरे हाफ में बेहद आक्रामक शुरुआत की। यूरो 2008 के प्रदर्शन को दोहराते हुए छोटे-छोटे पास देकर आक्रमण की रणनीति अपनाई, जो कारगर साबित हुई।

स्पेन को 63वें मिनट में सफलता मिली जब आंद्रियास एनिएस्ता के पास पर जावी ने फ्लिक करके गेंद विला को सौंपी। बार्सिलोना के स्ट्राइकर विला का पहला शॉट एडुआर्डो ने बचा लिया, लेकिन विला ने रिफ्लैक्शन पर गेंद को गोल के भीतर डाल दिया।

स्पेनिश और पुर्तगाली प्रशंसकों से खचाखच भरे स्टेडियम में पहले हाफ में स्पेनिश टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। पहले ही मिनट में फर्नांडो टोरेस ने बॉक्स के बाहरी किनारे से शॉट लगाकर पुर्तगाली गोलकीपर एडुआर्डो के लिए खतरे की घंटी बजा दी।

एडुआर्डो ने इसे बचा लिया, लेकिन कुछ देर बाद ही डेविड विला ने बाईं ओर से एक बार फिर हमला बोला। उन्हें भी हालाँकि नाकामी ही हाथ लगी।

स्पेन ने अपने चिर-परिचित छोटे-छोटे पास वाली लयबद्ध फुटबॉल का प्रदर्शन करते हुए शुरुआती हाफ में दबाव बनाए रखा। अभी तक टूर्नामेंट में एक भी गोल नहीं गँवाने वाली पुर्तगाली टीम का डिफेंस कई मौकों पर तितर-बितर होता नजर आया।

जावी ने एक बार फिर आक्रमण की अगुवाई की, लेकिन उनका शॉट क्रासबार के ऊपर से निकल गया और स्पेन को फिर नाकामी हाथ लगी।
पुर्तगाल के लिए 20वें मिनट में टियागो ने स्पेनिश गोल पर पहला हमला बोला, लेकिन कामयाब नहीं रहे। कुछ देर बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो की 30 गज से लगाई गई फ्री किक पर सेसिलास ने गेंद पर नियंत्रण बनाया, लेकिन स्पेनिश डिफेंस चट्टान की तरह मजबूत दिखा।

दोनों टीमों की विश्व कप में यह पहली भिड़ंत थी। अब तक दोनों के बीच खेले गए 32 अन्य मुकाबलों में स्पेन ने 15 और पुर्तगाल ने पाँच जीते हैं। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या