हिन्दी को उचित स्थान दिया जाए:मल्होत्रा

Webdunia
शुक्रवार, 17 सितम्बर 2010 (17:08 IST)
दिल्ली में आयोजित होने वाले 19 वें राष्ट्रमंडल खेलों की आयोजन समिति की स्वागत समिति के अध्यक्ष विजय कुमार मल्होत्रा ने इन खेलों में राजभाषा हिन्दी को उचित स्थान दिए जाने का आग्रह किया है।

प्रो. मल्होत्रा ने आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाडी को भेजे एक पत्र में कहा है कि इससे पहले भी राष्ट्रमंडल खेलों में हिन्दी को उचित स्थान दिए जाने का वह अनुरोध कर चुके हैं।

उन्होंने कहा कि 1978 में एडमंटन कनाडा में जब राष्ट्रमंडल खेल हुए थे तो उस वक्त भी अँग्रेजी के साथ-साथ फ्रेंच भाषा में भी समस्त कार्यवाही हुई थी। कनाडा में अंग्रेजी और फ्रेंच दोनों राजभाषाएँ हैं।

उन्होंने सभी प्रचार सामग्री अँग्रेजी के साथ-साथ हिन्दी में, सभी सूचना सामग्री और सूचना पट दोनों भाषाओं में, खेलों के उद्घाटन और समारोह की घोषणा, कमेंटरी अंग्रेजी-हिन्दी में कराने का आग्रह किया है। अँग्रेजी भाषणों का साथ-साथ अनुवाद बड़े परदे पर हिन्दी में कराने की व्यवस्था कराई जाए।

प्रो.मल्होत्रा ने इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने का आग्रह करते हुए संबंधित अधिकारियों को तुरन्त जरुरी निर्देश देने की माँग की है। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे