हेनमैन टेनिस भविष्य का खुलासा करेंगे

Webdunia
बुधवार, 22 अगस्त 2007 (16:49 IST)
संन्यास लेने की रिपोर्टों के बीच चार बार विम्बलडन के सेमीफाइनल तक पहुँचने वाले टिम हेनमैन गुरुवार को एक प्रेस कांफ्रेस में अपने टेनिस भविष्य के बारे में चर्चा करेंगे।

पीठ की चोट के कारण परेशानी का सामना कर रहे रहे हेनिन सोमवार से शुरू होने वाले अमेरिकी ओपन में खेलेंगे।

इसके बाद उनका डेविस कप के विश्व ग्रुप में स्थान बनाने के लिए खेलना तय है। अगले महीने होने वाले डेविस कप मुकाबले में वह क्रोएशिया के खिलाफ ब्रिटेन की तरफ से खेलेंगे।

इस 32 वर्षीय हेनमैन ने अपनी वेबसाइट पर लिखा हाल में मीडिया में आई खबरों के कारण मैं अमेरिकी ओपन से पहले न्यूयॉर्क में प्रेस कांफ्रेस करूँगा, जिसमें मैं इस साल के बचे हुए समय की योजना के बारे में चर्चा होगी।

उन्होंने लिखा तब तक मैं अमेरिकी ओपन के ल ि ए अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत करना जारी रखू ँगा। लंदन के 'द टाइम्स' और 'द डेली मिरर' की रिपोर्ट के अनुसार हेनमैन डेविस कप श्रृंखला के बाद संन्यास ले लेंगे।

लान टेनिस संघ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोजर ड्रेपर ने कहा कि हेनमैन ने अपने भविष्य के बारे में अभी अंतिम फैसला नहीं किया है और वह अगले साल होने वाले विम्बलडन में भाग ले सकता है।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या