Dharma Sangrah

सेरेना को ऑस्ट्रेलियाई ओपन में कठिन ड्रॉ

Webdunia
चौथा ऑस्ट्रेलियाई ओपन खिताब जीतने की फिराक में जुटी सेरेना विलियम्स को झटका लगा जब उसकी बहन वीनस विलियम्स और जबरदस्त फार्म में चल रही रूसी एलेना देमेंतिवा को साल के पहले ग्रैंड स्लैंम के महिला एकल ड्रॉ में एक ही हाफ में स्थान मिला है।

दूसरी वरीय अमेरिका की सेरेना अपना दसवाँ ग्रैड स्लैंम जीतने का प्रयास करेंगी लेकिन डॉ से उन्हें बहुत ज्यादा राहत नहीं मिली।

सेरेना को अपनी शुरुआत चीन की मेंग युआन से खेलकर करनी है और हो सकता है कि क्वार्टर फाइनल में उनकी भिड़ंत आठवीं वरीय रूस की स्वेतलाना कुजनेत्सोवा से और सेमीफाइनल में उनका मुकाबला अपनी ही बहन छठी वरीय वीनस या चौथी वरीय देमेंतिवा से हो।

देमेंतिवा ने कल सिडनी इंटरनेशनल के सेमीफाइनल में सीधे सेटों में विलियम्स को हरा दिया था। वीनस को ऑस्ट्रेलियाई ओपन का अपना अभियान जर्मन की एंजिलक केरबर से और देमेंतिवा को जर्मन की क्रिस्टीना बोरिस से खेलकर करना है।

विश्व की नंबर एक खिलाड़ी येलेना यानकोविच के हाफ में तीसरी वरीय दिनारा सफीना और पाँचवीं वरीय सर्बिया एना इवानोविच शामिल हैं।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

10 हार, 3 सीरीज गंवाई, भारतीय जमीन पर 21वीं सदी के सबसे खराब टेस्ट कोच

WTC Points Table में भारत पाकिस्तान से भी नीचे खिसका

INDvsSA ODI मैच पहली बार खेला गया इस नियम से, बल्लेबाजों को हुआ फायदा

वैभव को नहीं उनके के दोस्त को मिली U19 टीम की कप्तानी, जो हैं CSK का ओपनर

WTC के बाद दूसरे नंबर पर यह जीत, टेम्बा बावुमा भारतीय किला फतह करने के बाद बोले