जानिए, कहां होगा 2 करोड़ इनामी राशि का दंगल

Webdunia
गुरुवार, 16 मार्च 2017 (22:40 IST)
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार पिछले वर्ष की भांति इस बार भी भगत सिंह, राजगुरू और  सुखदेव के अमर बलिदान दिवस पर अम्बाला कैंट में पुरुषों और महिलाओं की देश के सबसे बड़ी इनामी राशि दो करोड़ रूपए के फ्री-स्टाइल 'भारत केसरी दंगल' का आयोजन करेगी। 
         
      
राज्य के खेल मंत्री अनिल विज ने गुरुवार को यहां बताया कि अम्बाला कैंट के वार हीरोज मेमोरियल स्टेडियम में होने वाले इस दंगल में पुरुष और महिला श्रेणी में पांच विभिन्न वजन वर्गों में मुकाबले होंगे। दंगल में रेलवे, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, महाराष्ट्र, राजस्थान तथा मध्यप्रदेश आदि राज्यों के पहलवान भाग लेंगे। 
               
दंगल में दो श्रेणियों के  प्रत्एक वजन वर्ग में प्रथम स्थान पर आने वाले पहलवानों को कुल एक करोड़ की ईनामी राशि वितरित की जाएगी। इसी तरह दूसरे स्थान के लिए कुल 50 लाख रुपए, तीसरे स्थान के लिए कुल 25 लाख रुपए तथा चौथे स्थान पर रहने वाले पहलवानों को कुल 10 लाख रुपए की इनामी राशि से सम्मानित किया जाएगा। 
              
इनके अलावा दंगल में पहला स्थान प्राप्त करने वाले पहलवान के प्रत्येक प्रशिक्षक को एक-एक लाख रुपए तथा दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले पहलवानों के प्रत्येक प्रशिक्षक को 50 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। 
              
पुरुष श्रेणी में 57 किग्रा,  65 किग्रा,  74 किग्रा , 86 किग्रा तथा 97 किग्रा तथा महिला वर्ग में 48 किग्रा,  53 किग्रा,  58 किग्रा,  63 किग्रा तथा 69 से 75 किग्रा वजन वर्ग मुकाबले होंगे। सरकार ने दंगल में भाग लेने वाले पहलवानों के लिए आवेदन की तारीख 18 मार्च निर्धारित की है। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख