केन्याई एथलीट सारा के बायोलोजिकल पासपोर्ट में खामियां, 4 साल का बैन

Webdunia
सोमवार, 9 दिसंबर 2019 (00:33 IST)
नैरोबी। शंघाई मैराथन में 11वें स्थान पर रहीं केन्याई एथलीट सारा चेपचिरचिर को उनके एथलीट बायोलोजिकल पासपोर्ट में खामियां पाए जाने के बाद 4 वर्ष के लिए निलंबित कर दिया गया है। एथलीट इंटेग्रिटी यूनिट ने जारी बयान में कहा, केन्या की लंबी दूरी की धाविका सारा पर वर्ल्ड एथलेटिक्स डोपिंगरोधी नियमों के तहत 4 वर्ष का बैन लगाया गया है जो 6 फरवरी से प्रभावी होगा।

विश्व एथलेटिक्स अनुशासनात्मक प्राधिकरण ने सारा के 11 अप्रैल 2018 से निलंबन तक सभी स्पर्धाओं के परिणामों को रद्द करने का फैसला लिया है, जिसमें उनका शंघाई मैराथन का परिणाम भी शामिल है।

पिछले 5 वर्षों में केन्या के करीब 60 एथलीटों को डोपिंगरोधी नियमों के तहत निलंबित किया गया है। इसमें 17 साल की 800 मीटर धाविका एंजेला एनडुगवा मुंगाती, 2008 ओलंपिक के 1500 मीटर चैंपियन एसबेल किप्रोप, 2016 ओलंपिक मैराथन विजेता जेमिमा सुमोंग और पूर्व बॉस्टन एवं शिकागो मैराथन विजेता रीता जेपटू जैसे दिग्गज एथलीट भी शामिल हैं।

केन्या ने डोपिंग को रोकने के लिए इसे अब अपराध की श्रेणी में डालने का फैसला किया है। केन्या के अलावा यूक्रेन, वेनेजुएला तथा इथोपिया ने भी इसे ए श्रेणी में शामिल किया है। खेल सचिव अमीना मोहम्मद ने कहा कि 2020 के मध्य तक देश में डोपिंग को अपराध बनाने के लिए कानून लाया जाएगा।

मौजूदा नियम के तहत केन्या में यदि कोई अधिकारी डोपिंग में सहयोग करने में दोषी पाया जाता है तो उसे 3 वर्ष तक सजा हो सकती है, लेकिन अभी एथलीटों को जेल की सजा का प्रावधान नहीं है। गौरतलब है कि वर्ष 2014 से अगस्त 2018 तक केन्या के 138 एथलीटों को वाडा ने डोपिंग का दोषी पाया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख