अभिनव बिंद्रा ने डर पर फतह के लिए ली थी पिज्जा पोल की मदद

Webdunia
सोमवार, 27 जून 2016 (16:05 IST)
नई दिल्ली। भारत के पहले व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदकधारी अभिनव बिंद्रा की उत्कृष्टता हासिल करने की सनक ने उन्हें जर्मनी में 40 फीट ऊंचे पिज्जा पोल की चढ़ाई करने के लिए बाध्य कर दिया जिससे यह निशानेबाज अपने भय पर फतह हासिल कर 2008 बीजिंग ओलंपिक में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहा।


 
बिंद्रा तब 26 वर्ष के थे। उन्होंने ओलंपिक फाइनल के दौरान खुद पर हावी होने वाले डर पर फतह हासिल करने की कोशिश के तहत वह चीज आजमाने की कोशिश की, जो जर्मनी का विशेष बल सामान्य रूप से अपनाता है और इसका उन्हें फायदा भी हुआ।
 
पत्रकार दिग्विजय सिंह देव और अमित बिंद्रा की किताब 'माई ओलंपिक जर्नी' में बिंद्रा ने कहा कि मैं म्युनिख से बीजिंग गया था। ऐसा इसलिए क्योंकि ओलंपिक से रवाना होने से कुछ दिन पहले मैंने अपनी कम्फर्ट जोन से निकलने का फैसला किया। मैंने पिज्जा पोल की चढ़ाई करने का फैसला किया जिसका इस्तेमाल जर्मनी का विशेष बल करता है। यह 40 फुट ऊंचा स्तंभ है। जैसे ही इसके ऊपरी हिस्से में चढ़ते जाते हैं तो यह छोटा होता जाता है और अंत में शिखर पर इसकी सतह पिज्जा के डिब्बे के माप की हो जाती है।
 
बिंद्रा ने कहा कि मैंने इस पर चढ़ना शुरू कर दिया और आधे रास्ते में मुझे लगा कि मैं आगे नहीं चढ़ सकता। लेकिन यह काम करने का कारण यही था। मुझे अपने भय पर पार पाना था, यही भय ओलंपिक फाइनल के दौरान मुझ पर हावी हो सकता था। 
 
उन्होंने कहा कि मैं सुरक्षित तारों से जुड़ा हुआ था, पर मैं बहुत डर गया था। लेकिन फिर भी मैंने आगे बढ़ने का फैसला किया और अंत में शीर्ष पर पहुंच गया, जहां मैं कांप रहा था। बिंद्रा ने कहा कि 2004 एथेंस ओलंपिक में बाहर हो जाने के बाद वे सदमे में आ गए थे।
 
उन्होंने कहा कि यह पिज्जा पोल का अनुभव काफी शानदार रहा, क्योंकि मैं अपने हुनर और सहनशीलता की सीमाओं को बढ़ाने में सफल रहा, जो एक ओलंपिक चैंपियन के लिए काफी जरूरी होता है। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख