Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एशियाई खेलों में भाग लेने से रोकने के मुद्दे पर आधिकारिक पत्र नहीं मिला

हमें फॉलो करें एशियाई खेलों में भाग लेने से रोकने के मुद्दे पर आधिकारिक पत्र नहीं मिला
, सोमवार, 2 जुलाई 2018 (18:36 IST)
नई दिल्ली। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के भारतीय फुटबॉल टीम को जकार्ता में अगस्त में होने वाले एशियाई खेलों में भाग लेने से रोकने के मुद्दे पर सोमवार को कहा कि उन्हें इस मामले में आईओए की तरफ से कोई आधिकारिक पत्र नहीं मिला है।
 
 
एआईएफएफ के महासचिव कुशल दास ने यहां एआईएफएफ मुख्यालय फुटबॉल हाउस में सोमवार को कहा कि हमें अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। यह सब मौखिक है, हालांकि यह निराशाजनक है और मैं इस फैसले के पीछे का कारण जानना चाहूंगा।
 
कुशल दास ने साथ ही कहा कि यदि यह फैसला पिछले 4 वर्षों के प्रदर्शन पर आधारित है तो यह वाकई अफसोसजनक है, क्योंकि पिछले 2-3 वर्षों में भारतीय फुटबॉल ने उल्लेखनीय सुधार किया है। आईओए को यह फैसला करने से पहले कम से कम हमसे विचार तो कर लेना चाहेंगे। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विम्बलडन की इनामी राशि बढ़ी, विजेता को मिलेंगे 22 लाख 50 हजार पाउंड