28 के हुए अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली ने दी बधाई

Webdunia
मंगलवार, 7 जून 2016 (00:14 IST)
मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे सोमवार को 28 वर्ष के हो गए और भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।  
       
रहाणे जिस तकनीक के साथ बल्‍लेबाजी करते हैं उसमें राहुल द्रविड़ की झलक मिलती है। हालांकि वेआक्रामक बल्‍लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं। टेस्ट कप्तान विराट कोहनी ने उन्हें बधाई देते हुए ट्विटर पर अपने संदेश में कहा, जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई अजिंक्य रहाणे। आशा करता हूं आज आपका दिन होगा और आगे आने वाले साल भी आपके हों।  
      
छह जून 1988 को महाराष्‍ट्र में एक मराठी परिवार में पैदा हुए रहाणे ने अपनी क्रिकेट कोचिंग बेहद ही साधारण तरीके साथ शुरू की थी, क्‍योंकि उनके पिता उन्‍हें अच्‍छी कोचिंग देने में सक्षम नहीं थे। 19 साल में रहाणे ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट की शुरुआत की। उन्‍होंने 2009-10 और 2010-11 के रणजी ट्रॉफी में तीन-तीन शतक जमाए थे। रणजी ट्रॉफी में शानदार बल्‍लेबाजी के चलते उन्‍हें टीम इंडिया में चुना गया। 
       
रहाणे को 2011 में सबसे पहले वेस्‍टइंडीज दौरे पर जा रही भारतीय टेस्‍ट टीम के लिए चुना गया था, लेकिन उन्‍हें दो साल तक मौका नहीं मिला। आखिर 22 मार्च 2013 को उन्‍हें ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी में भारतीय टीम में शामिल किया गया। रहाणे ने टेस्ट क्रिकेट में 22 मैचों में 44.97 के औसत से 1619 रन बनाए हैं। 
         
उन्होंने इंग्‍लैंड के खिलाफ तीन सितंबर 2011 को अंतरराष्‍ट्रीय वनडे क्रिकेट में पदार्पण किया। वे अब तक 66 वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने दो शतक और 15 अर्धशतक के दम पर 2091 रन बनाए हैं। रहाणे ने अब तक कुल 18 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें उन्‍होंने एक अर्धशतक के साथ कुल 364 रन बनाए हैं। (वार्ता)

Show comments

गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

MS Dhoni के मॉनस्टरस छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

IPL 2024 Playoff: हैदराबाद ने टॉस जीतकर कोलकाता के खिलाफ चुनी बल्लेबाजी (Video)

WFI ने ओलंपिक कोटा विजेताओं को ट्रायल से छूट दी लेकिन हंगरी में उनका आकलन होगा

रवींद्र जड़ेजा बने इस ल्यूब्रिकेंट कंपनी के ब्रांड एंबेसडर

मेजबान के खिताब नहीं जीत पाने का कलंक धोने उतरेगा वेस्टइंडीज

जस्टिन लैंगर ने यह कह कर बता दिया वह नहीं है टीम इंडिया के कोच की दौड में

अगला लेख