अजलान शाह टूनामेंट में भारत ने न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया

Webdunia
रविवार, 30 अप्रैल 2017 (18:50 IST)
इपोह (मलेशिया)। डिफेंडर हरमनप्रीत सिंह के पेनल्टी कॉर्नर पर किए गए दो गोल की बदौलत भारत ने 26वें अजलान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट में यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से दमदार जीत दर्ज की। भारत ने कल पहला मैच ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ खेला था और इस तरह से उसके अब दो मैचों में चार अंक हैं।
 
मनदीप सिंह ने 23वें मिनट में बेहतरीन डिफलेक्सन से गोल करके भारत का खाता खोला। इसके बाद हरमनप्रीत ने दो बार ड्रैग फ्लिक का बेहतरीन नमूना पेश करके टीम को शानदार जीत दिलाई। भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड की टीम को पहले क्वार्टर में तीन बार मौके दिए लेकिन इसके बाद उसने लय हासिल कर ली और फिर आखिर तक दबदबा बनाए रखा। यहां शाम को रही बारिश के कारण आज भारतीय मैच में व्यवधान नहीं पड़ा। 
 
कल भारत का पहला मैच बारिश और बिजली चमकने के कारण दो घंटे की देरी से शुरू हुआ था। आज भारतीय टीम जब मैच समाप्त होने के बाद मैदान से वापस लौट रही थी तब पहली बार बिजली कड़की थी। न्यूजीलैंड ने छठे मिनट में पहला पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया, लेकिन इससे कोई खतरा पैदा नहीं हुआ क्योंकि नीचा रहता शॉट सीधे गोलकीपर पी आर श्रीजेश के पास पहुंच गया जिन्होंने उसे सर्कल से बाहर कर दिया। 
 
भारतीय रक्षापंक्ति जब तालमेल जुटाने में लगी थी तब न्यूजीलैंड ने शुरू में दो शॉट जमाये जिसके बाद दसवें मिनट में आकाशदीप सिंह का रिवर्स ड्राइव क्रॉस बार के ऊपर से बाहर चला गया। इसके दो मिनट बाद मनप्रीतसिंह ने सर्कल के अंदर खड़े एसवी सुनील को गेंद थमाई, लेकिन वे गोलकीपर डेवोन मैनचेस्टर को नहीं छका पाए। भारत ने आखिर में 23वें मिनट में पहला गोल किया जब चिंगलेनसना सिंह ने बाक्स के पास से रिवर्स शॉट से गोलमुख पर गेंद भेजी जहां मनप्रीत ने बेहतरीन तरीके से उसे गोल में डाला। 
 
अपना 200वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे एसवी सुनील के पास मध्यांतर के बाद पांचवें मिनट में ही गोल करने का मौका था। तब उनके सामने केवल गोलकीपर थे लेकिन उनका फ्लिक बाहर चला गया। इसके बाद 39वें मिनट में आकाशदीप भी गोल करने से चूक गए। 
 
ऐसे समय में हरमनप्रीत ने एक और पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर भारत की जीत सुनिश्चित की। खेल के 47वें मिनट में उनका करारा शॉट सीधे गोल के अंदर चला गया था। हरमनप्रीत को इसके बाद भारत को मिले सातवें पेनल्टी कॉर्नर को भी लेने के लिये कहा गया लेकिन वे सफल नहीं रहे। रूपिंदर पाल सिंह ने भारत का आखिरी पेनल्टी कॉर्नर लिया लेकिन उसे न्यूजीलैंड के गोलकीपर ने रोक दिया। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

जिन बांग्लादेशी क्रिकेटर्स को BCCI ने पहनाया था हार, उनका मेगा नीलामी में हुआ बहिष्कार

सईम अयूब का नाबाद शतक, पाकिस्तानी ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया

दिल्ली सह मालिक के भावुक पोस्ट पर कीपर ऋषभ पंत ने ऐसे दिया जवाब

पृथ्वी शॉ से लेकर शार्दूल ठाकुर, इन क्रिकेटर्स को नहीं मिला नीलामी में खरीदार

IPL 2025 Mega Auction में बुमराह का जोड़ीदार पाकर बेहद खुश है अंबानी परिवार

अगला लेख