भारतीय टीम के मुख्य फुटबॉल कोच मारक्वेज ने AIFF के साथ आपसी सहमति से पद छोड़ा

WD Sports Desk
बुधवार, 2 जुलाई 2025 (18:32 IST)
आलोचनाओं का सामना कर रहे भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच मनोलो मारक्वेज ने बुधवार को अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) के साथ ‘आपसी सहमति’ पर पहुंचने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया। एआईएफएफ पर हाल में राष्ट्रीय टीम के खराब प्रदर्शन के लिए जवाबदेही तय करने का दबाव था।

एआईएफएफ की कार्यकारी समिति ने यहां बैठक में 56 वर्षीय मारक्वेज को पदमुक्त करने पर सहमति जताई क्योंकि उन्होंने ऐसा करने की इच्छा जताई थी। मारक्वेज के अनुबंध में एक साल बाकी था।

भारत 10 जून को एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर के एक मैच में निचली रैंकिंग वाले हांगकांग से 0-1 से हार गया जिससे देश पर 2027 में महाद्वीपीय की शीर्ष प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई करने से चूकने का खतरा मंडरा रहा है।

मारक्वेज के मार्गदर्शन में भारत ने अपने पिछले आठ मैच में केवल एक में जीत दर्ज की। टीम को यह जीत मार्च में मालदीव के खिलाफ मिली थी।इस साल भारत ने अब तक चार मैच खेले हैं जिनमें से उसने एक जीता और दो गंवाए हैं जबकि एक मैच ड्रॉ रहा। खराब नतीजों के कारण पूर्व कप्तान और दिग्गज स्ट्राइकर सुनील छेत्री की भी टीम में वापसी हुई लेकिन इससे टीम के प्रदर्शन में कोई खास सुधार नहीं हुआ।

भारत को अगला अंतरराष्ट्रीय मैच एशियाई कप क्वालीफायर के तीसरे दौर में सिंगापुर के खिलाफ उसकी सरजमीं पर खेलना है।सूत्रों के अनुसार क्रोएशिया के इगोर स्टिमक की जगह पद संभालने वाले मारक्वेज ने कुछ समय पहले ही एआईएफएफ को पद छोड़ने की इच्छा के बारे में बता दिया था। उन्होंने 10 जून को हांगकांग के खिलाफ मैच से पहले ऐसा किया था लेकिन वह अकेले ऐसा फैसला नहीं कर सकते थे और इसके लिए एआईएफएफ की सहमति की जरूरत थी।

मारक्वेज भारतीय फुटबॉल से सबसे लंबे समय तक जुड़े रहने वाले विदेशी कोच में से एक रहे हैं जिन्होंने कई भारतीय क्लबों का प्रबंधन किया। उनकी टीम ने सुपर कप और आईएसएल सहित कई ट्रॉफियां जीती।हालांकि एक साल का उनका कार्यकाल पिछले एक दशक में भारतीय मुख्य कोच में सबसे छोटा है। स्टिमक (2019-2024) से पहले स्टीफन कॉन्स्टेंटाइन 2015 से 2019 तक भारत के मुख्य कोच थे।<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख