टेनिस स्टार एना इवानोविच ने लिया संन्यास

Webdunia
गुरुवार, 29 दिसंबर 2016 (19:18 IST)
पेरिस। विश्व की पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी एना इवानोविच ने शारीरिक रूप से फिट नहीं होने का हवाला देते हुए अपने 13 वर्ष के लंबे तथा सुनहरे करियर पर विराम लगाते हुए अंतरराष्ट्रीय टेनिस से संन्यास ले लिया है।
29 वर्षीय स्पेन की इवानोविच वर्ष 2008 में 12 सप्ताह के लिए टेनिस रैंकिंग में शीर्ष पर रही थीं। इसी वर्ष उन्होंने अपना पहला ग्रैंड स्लेम फ्रेंच ओपन भी जीता था। इवानोविच ने 13 वर्ष के लंबे करियर की समाप्ति की घोषणा करते हुए कहा कि मैंने पेशेवर टेनिस से संन्यास लेने का फैसला कर लिया है। मेरे लिए यह बहुत मुश्किल निर्णय था लेकिन साथ ही जश्न मनाने के मेरे पास कई कारण हैं।
 
पूर्व नंबर 1 टेनिस स्टार ने कहा कि मैं विश्व की नंबर 1 खिलाड़ी बनी और 2008 में रोलां गैरों जीता। मैंने इसकी कभी कामना नहीं की थी। मैंने 15 डब्ल्यूटीए एकल खिताब जीते और 3 ग्रैंडस्लैम फाइनल्स तथा फेड कप फाइनल तक भी पहुंची। लेकिन पेशेवर जीवन में ऊंचाइयों के लिए शारीरिक रूप से फिटनेस की भी जरूरत होती है और सभी जानते हैं कि मेरा करियर चोटों से प्रभावित रहा है।
 
इवानोविच ने कहा कि मैं सिर्फ तभी खेल सकती हूं, जब मैं पूरी तरह से फिट रहूं लेकिन मुझे फिलहाल नहीं लगता कि मैं ऐसा कर सकती हूं। ऐसे में मैं अब जीवन में आगे बढ़ना चाहती हूं। सितंबर में इवानोविच यूएस ओपन के पहले राउंड में ही हारकर बाहर हो गई थीं और इसके बाद वे शीर्ष 50 से भी बाहर हो गईं।
 
इससे पहले सर्बियाई खिलाड़ी ने बताया था कि मेडिकल सलाह पर वे 2017 तक टेनिस नहीं खेल सकेंगी, क्योंकि उनकी कलाई में चोट है तथा अंगूठे में भी सर्जरी की जरूरत है, लेकिन फिटनेस समस्या को देखते हुए उन्होंने अब टेनिस को ही अलविदा कह दिया है।
 
डब्ल्यूटीए अध्यक्ष स्टीव साइमन ने इवानोविच को टेनिस का एम्बेसेडर बताते हुए कहा कि वे एक बेहतरीन महिला खिलाड़ी थीं। उन्होंने कहा कि उन्होंने खेल के लिए अपने देश सर्बिया और पूरे विश्व में काफी योगदान दिया है। हमें निश्चित ही उनकी कमी महसूस होगी। वे डब्ल्यूटीए की एक बेहद सम्मानित खिलाड़ी रही हैं। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

ICC ने दिया पाकिस्तान बोर्ड को आदेश, PoK नहीं जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी

इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के बाद क्रिकेट से विदा लेंगे साउदी

ENG vs WI : इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को तीसरे टी20 में हराकर जीती सीरीज

IND vs AUS : भारतीय टीम के लिए बुरी खबर, इस खिलाड़ी को लगी चोट

अंशुल कंबोज ने एक पारी में चटकाए सभी 10 विकेट, ऐसा करने वाले बने तीसरे गेंदबाज

अगला लेख