मरे के कमरे से स्टेडियम तक लड़की ने किया था पीछा

Webdunia
बुधवार, 5 अक्टूबर 2016 (19:14 IST)
बीजिंग। आमतौर पर महिलाओं के साथ किसी के पीछा करने की खबरें सुनाई देती हैं लेकिन विश्व के दूसरे नंबर के पुरुष खिलाड़ी एंडी मरे ने खुलासा किया है कि एक होटल कर्मचारी ने उनके कमरे में घुसने के अलावा 2 अलग-अलग शहरों में हुए टूर्नामेंट तक में उनका पीछा किया था।
दो बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता ब्रिटेन के मरे ने बताया कि एक होटल कर्मचारी उस समय उनके कमरे में घुस आई थी, जब वे सो रहे थे और उसके बाद उसने उनका 2 टूर्नामेंटों तक में पीछा किया था। मरे ने बताया कि वह महिला न सिर्फ उनके कमरे में घुसी बल्कि उनके बिस्तर पर भी बैठी और उन्हें छूने की कोशिश की।
 
भारतीय टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति की इंटरनेशनल टेनिस प्रीमियर लीग (आईपीटीएल) के एक प्रमोशनल कार्यक्रम में दूसरी रैंकिंग के खिलाड़ी मरे ने कहा कि मेरे कमरे के बाहर 'डू नॉट डिस्टर्ब' का साइन लगा था लेकिन वह मेरे कमरे में आ गई और मेरे बिस्तर पर बैठ गई। करीब सुबह के 7 बजे थे और मैं सो रहा था तब उसने मेरे हाथ को सहलाया।
 
मरे ने बताया कि इस घटना के बाद उस महिला को उन्होंने रोटरडम और बार्सिलोना के होटलों में भी देखा, जहां वे टूर्नामेंटों के दौरान ठहरे हुए थे तथा मुझे नहीं पता कि वह मेरी प्रशंसक थीं या कुछ और? लेकिन वह सब कुछ ज्यादा ही हो गया था। ब्रिटिश खिलाड़ी फिलहाल बीजिंग में चाइना ओपन टेनिस टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख