मरे के कमरे से स्टेडियम तक लड़की ने किया था पीछा

Webdunia
बुधवार, 5 अक्टूबर 2016 (19:14 IST)
बीजिंग। आमतौर पर महिलाओं के साथ किसी के पीछा करने की खबरें सुनाई देती हैं लेकिन विश्व के दूसरे नंबर के पुरुष खिलाड़ी एंडी मरे ने खुलासा किया है कि एक होटल कर्मचारी ने उनके कमरे में घुसने के अलावा 2 अलग-अलग शहरों में हुए टूर्नामेंट तक में उनका पीछा किया था।
दो बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता ब्रिटेन के मरे ने बताया कि एक होटल कर्मचारी उस समय उनके कमरे में घुस आई थी, जब वे सो रहे थे और उसके बाद उसने उनका 2 टूर्नामेंटों तक में पीछा किया था। मरे ने बताया कि वह महिला न सिर्फ उनके कमरे में घुसी बल्कि उनके बिस्तर पर भी बैठी और उन्हें छूने की कोशिश की।
 
भारतीय टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति की इंटरनेशनल टेनिस प्रीमियर लीग (आईपीटीएल) के एक प्रमोशनल कार्यक्रम में दूसरी रैंकिंग के खिलाड़ी मरे ने कहा कि मेरे कमरे के बाहर 'डू नॉट डिस्टर्ब' का साइन लगा था लेकिन वह मेरे कमरे में आ गई और मेरे बिस्तर पर बैठ गई। करीब सुबह के 7 बजे थे और मैं सो रहा था तब उसने मेरे हाथ को सहलाया।
 
मरे ने बताया कि इस घटना के बाद उस महिला को उन्होंने रोटरडम और बार्सिलोना के होटलों में भी देखा, जहां वे टूर्नामेंटों के दौरान ठहरे हुए थे तथा मुझे नहीं पता कि वह मेरी प्रशंसक थीं या कुछ और? लेकिन वह सब कुछ ज्यादा ही हो गया था। ब्रिटिश खिलाड़ी फिलहाल बीजिंग में चाइना ओपन टेनिस टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख