टेनिस जगत की नई सनसनी एंजेलिक कर्बर (फोटो)

Webdunia
सोमवार, 12 सितम्बर 2016 (14:34 IST)
एंजेलिक कर्बर ने यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट का महिला एकल का खिताब जीतकर विश्व में नंबर एक खिलाड़ी बनने  की उपलब्धि का शानदार जश्न मनाया। साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीतने वाली दूसरी वरीयता प्राप्त  कर्बर ने चेक गणराज्य की दसवीं वरीय कारोलिना पिलिसकोवा को तीन सेट तक चले कड़े मुकाबले में 6-3, 4-6, 6-4  से हराया।


इस जर्मन टेनिस सुंदरी की चर्चा होने लगी है। विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाली भी जर्मनी की पहली महिला खिलाड़ी हैं।  यूएस खिताब को जीतने के बाद एंजेलिक ने ट्वीट किया- यूएस चैंपियन, वॉव आई डीड इट।

(Photo Courtesy: Twitter)

Photo Courtesy: Twitter
उल्टे हाथ से खेलने वाली 28 वर्षीय कर्बर ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन में सेरेना विलियम्स को हराकर खिताब जीता था, लेकिन विंबलडन फाइनल में कर्बर इस अमेरिकी खिलाड़ी से हार गई थीं। एंजेलिक कर्बर अब नंबर वन सीट पर काबिज भी हो गई हैं। महान टेनिस खिलाड़ी क्रिस एवर्ट के साथ एंजेलिक कर्बर
 
यूएस ओपन में जीत के कर्बर ने कहा कि नंबर एक बनना और ग्रैंडस्लैम खिताब जीतना बचपन से मेरा सपना था। यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है। पिलिसकोवा इससे पहले कभी किसी ग्रैंड स्लैम के तीसरे दौर से आगे नहीं बढ़ी थी। उन्होंने फाइनल तक की राह में वीनस और फिर सेरेना विलियम्स को हराया। 

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख