एआईटीए की मान्यता के लिए खन्ना ने अध्यक्ष पद से नाम वापस लिया

Webdunia
गुरुवार, 3 नवंबर 2016 (15:20 IST)
नई दिल्ली। अनुभवी खेल प्रशासक अनिल खन्ना ने गुरुवार को अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) के अध्यक्ष पद की उम्मीदवारी से हटने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि सरकार से उनके कड़वे रिश्तों से खेल का ही नुकसान होगा।



खन्ना को 3 सितंबर को इंदौर में हुई एआईटीए की आम सालाना बैठक में दूसरे कार्यकाल (2012 से 2016 तक) के लिए अध्यक्ष चुना गया था लेकिन उन्होंने खेल संहिता के अनुसार 2 कार्यकाल के बीच में अंतराल की अस्पष्टता का हवाला देते हुए इस पद पर काबिज होने से इंकार कर दिया था। वे हालांकि एआईटीए के आजीवन अध्यक्ष बन गए थे। एआईटीए और खेल मंत्रालय के बीच टकराव खन्ना के 2012 में अध्यक्ष बनने के बाद से ही चल रहा है। इससे पहले वे लगातार 2 कार्यकाल तक महासचिव रहे थे।
 
सरकार का कहना है कि खन्ना ने अध्यक्ष के तौर पर चुने जाने से पहले 4 साल के अनिवार्य अंतराल (कूलिंग ऑफ) का पालन नहीं किया लेकिन एआईटीए का कहना है कि उन्होंने महासचिव के तौर पर दोबारा चुना नहीं लड़ा और ऐसे कोई निर्देश नहीं हैं कि एक व्यक्ति जो महासचिव पद पर रह चुका हो, वे कूलिंग ऑफ समय के बिना अध्यक्ष नहीं बन सकता, हालांकि मंत्रालय अपने तर्क पर कायम है और इसके परिणामस्वरूप एआईटीए की हाल में मान्यता रद्द कर दी गई थी।
 
खन्ना आईटीएफ के उपाध्यक्ष हैं। उन्होंने कहा कि मैं एआईटीए कार्यकारी समिति को सिफारिश करूंगा कि मैं नहीं चाहता कि मैं अध्यक्ष बना रहूं। मैं इसे (एआईटीए को) नए अध्यक्ष के लिए चुनाव कराते हुए देखना चाहता हूं, वो भी एआईटीए के संविधान के अनुसार। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

भारत में होने वाले टूर्नामेंट में पाक के लिए हायब्रिड मॉडल नहीं होगा लागू

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज ने कहा, सिर्फ बुमराह, कोहली नहीं, पूरी टीम ही सुपरस्टार है

ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हुई शेफाली वर्मा क्या वनडे विश्वकप से पहले पा सकेंगी फॉर्म?

अंडर-19 एशिया कप: जापान को 180 रनों से रौंदकर पाकिस्तान ग्रुप में बना अव्वल

जय शाह के ICC प्रमुख बनने के बाद भी BCCI के अगले सचिव पर अब तक बना है सस्पेंस

अगला लेख