ब्रिसबेन। 15 बरस के भारतीय निशानेबाज अनीश भानवाला ने शुक्रवार को इतिहास रच दिया, जो राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले देश के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए।
अनीश ने बेलमोंट निशानेबाजी रेंज पर पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में खेलों के रिकॉर्ड के साथ पीला तमगा अपनी झोली में डाला। हरियाणा के इस निशानेबाज ने फाइनल में राष्ट्रमंडल खेलों का रिकॉर्ड बनाते हुए 30 स्कोर किया जिसमें 5-5 की 4 सीरीज शामिल थी।
सबसे युवा होते हुए भी दिग्गजों से डरे बिना उसने शानदार प्रदर्शन किया। ऑस्ट्रेलिया के सर्जेई इवग्लेवस्की ने 28 अंक लेकर रजत पदक जीता जबकि इंग्लैंड के सैम गोविन को कांस्य पदक मिला। भारत के नीरज कुमार (13) एलिमिनेट होने वाले दूसरे निशानेबाज रहे।
स्वर्ण जीतकर अनीश ने 16 बरस की निशानेबाज मनु भाकर का रिकॉर्ड तोड़ा जिसने इन्हीं खेलों में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण जीता था। क्वालीफिकेशन में अनीश ने 580 का स्कोर किया जबकि नीरज 579 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहे। अनीश ने पहले चरण में 286, दूसरे में 294 स्कोर किया। नीरज ने पहले में 291 और दूसरे में 288 स्कोर किया। (भाषा)