गरीब किसान बेटी ने अंजलि ने बढ़ाया प्रदेश का गौरव

Webdunia
-कीर्ति राजेश चौरसिया
 
टीकमगढ़। अंजलि वशिष्ठ एक किसान की बेटी हैं और उसने वॉटर स्पोर्ट्‍स की दुनिया में बुंदेलखंड का गौरव बढ़ाया है। इंटरनेशनल वॉटर स्पोर्ट कयाकिंग और कैनोईंग की वर्ल्ड चैम्पियनशिप में अंजली भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगी। यह चैम्पियनशिप फ्रांस में जून में आयोजित की जाएगी। 
खेल मंत्रालय के आदेश पर अंजलि को भारत की टीम की कप्तानी सौंपी गई है। 24 बरस की अंजलि मध्यप्रदेश के बुंदेलखण्ड अंचल के टीकमगढ़ जिले की प्रथवीपुर विधानसभा/तहसील के छोटे से गाँव सिमरा की रहने वाली है। उनके के पिता यहां के छोटे किसान हैं, जिसके जरिये वे अपना गुजर-बसर करते हैं। परिवार में कुल छ: सदस्य (नानी, माता, पिता, बड़ा भाई, बड़ी बहन, और स्वयं अंजलि) हैं। अपने घर में एक भाई और दो बहनों में सबसे छोटी है।
बचपन से थी प्रतिभा :  'कहते हैं न कि पूत के पाँव पालने में ही दिख जाते हैं', अंजली को बचपन से ही खेलों का शौक था वह गाँव के तालाब में ही पड़ी छोटी नाव को चलाया करती थी और अन्य बच्चों के साथ रेस लगाती थी। उसका नतीजा यह है कि अब वह देश का नेतृत्व कर रही है।
 
बुंदेलखंड की पहली बेटी :  अंजलि वशिष्ठ 'विक्रम अवॉर्ड' पाने वाली बुंदेलखंड की पहली और एकमात्र लड़की है। यह अवॉर्ड 1 दिसंबर 2015 को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा दिया गया था।
 
कई देशों में दिखाया जौहर :  अंजलि अब तक जर्मनी, उज़्बेकिस्तान, रूस में अपने जौहर दिखा चुकी हैं।  अंजली भारतीय खेल प्राधिकरण से SAI (स्पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया) सेंटर भोपाल में कयाकिंग कैनोईग की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं और इससे पहले भी पांच बार भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। 
 
फ्रांस वर्ल्ड कप के वर्ल्ड कप आयोजन में भारत के मैच 10,11,12 जून को होंगे, जिनमें अंजलि भारत की कप्तानी करेंगी। अंजलि के साथ खेल एवं युवा कल्याण विभाग, मध्यप्रदेश की राजेश्वरी देवी, नामित कुमारी, और केरल की शुभी भी  सहित इनके साथ टीम का एक कोच जाएगा। अंजली वर्त्तमान में बीपीएड का 3 साल का कोर्स पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से कर रही है। 
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख