अंकुर मित्तल ने शॉटगन विश्व कप में जीता स्वर्ण

Webdunia
गुरुवार, 23 मार्च 2017 (12:59 IST)
अकापुल्को। भारतीय निशानेबाज अंकुर मित्तल ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए आईएसएसएफ शॉटगन विश्व कप की डबल ट्रैप स्पर्धा में बुधवार को यहां स्वर्ण पदक जीता। मित्तल ने फाइनल में विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की और अपने ऑस्ट्रेलियाई प्रतिद्वंद्वी जेम्स विलेट को हराकर पहला स्थान हासिल किया। 
 
मित्तल ने हाल में नई दिल्ली में हुए अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज खेल महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व कप में रजत पदक जीता था, तब विलेट स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहे थे। इस भारतीय खिलाड़ी ने 6 निशानेबाजों के बीच चले फाइनल में संभावित 80 में से 75 अंक बनाए और इस प्रतियोगिता में भारत को पहला पदक भी दिलाया। विलेट ने 73 अंक बनाकर रजत पदक जीता। 
 
अंकुर ने पूरे दिनभर अच्छा प्रदर्शन किया। वे क्वालीफिकेशन में संभावित 150 में से 138 का स्कोर बनाकर दूसरे स्थान पर रहे थे। वे चीन के यिंग क्वी को शूट ऑफ में भी 6-5 से हराने में सफल रहे थे। इन दोनों निशानेबाजों का क्वालीफाइंग में समान स्कोर था जिसके बाद दूसरे और तीसरे स्थान का फैसला शूट ऑफ के जरिए किया गया। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे

अगला लेख