Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सकारात्मक बने रहने के लिए मनोचिकित्सक की मदद ले रहे हैं एंथोनी अमलराज

हमें फॉलो करें सकारात्मक बने रहने के लिए मनोचिकित्सक की मदद ले रहे हैं एंथोनी अमलराज
, शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020 (16:46 IST)
चेन्नई। अनुभवी टेबल टेनिस खिलाड़ी एंथोनी अमलराज के लिए लॉकडाउन के समय में शारीरिक फिटनेस चिंता का विषय नहीं है लेकिन प्रतिस्पर्धाओं का नहीं होना उनके लिए मानसिक रूप से मुश्किल साबित हो रहा है जिसके लिए वह मनोचिकित्सक की मदद ले रहे हैं। 
 
देश के चौथे नंबर के खिलाड़ी ने 2011 में भी इसी मनोचिकित्सक से मदद ली थी जब वह जीत के करीब पहुंचकर मैच गंवा देते थे। टूर्नामेंट नहीं होना खिलाड़ियों के लिए हताशापूर्ण हो सकता है और ऐसा नहीं हो इसलिए वह शहर के मनोचिकित्सक (हिप्नोथेरेपिस्ट) टीके वादीवेल पिल्लई की मदद ले रहे हैं। 
 
अमलराज ने कहा, ‘शारीरिक रूप से फिट रहना अहम है। लेकिन मानसिक रूप से फिट रहना और सकारात्मक बने रहना इससे भी ज्यादा अहम है क्योंकि टूर्नामेंट नहीं होने से खिलाड़ी हताश हो सकते हैं।’  
 
उन्होंने कहा, ‘मैं सकारात्मक बने रहने की जरूरत से वाकिफ हूं और वादीवेल पिल्लई से मदद ले रहा हूं जो वीडियो कॉल के जरिए क्लास लेते हैं। इससे काफी मदद मिली।’ अमलराज 100वीं रैंकिंग पर काबिज हैं और अचंत शरत कमल (31वें), जी साथियान (32) और हरमीत देसाई (72) के पीछे हैं। 
 
34 साल के खिलाड़ी ने कहा, ‘इस कोविड-19 महामारी के कारण इस समय नहीं खेलना काफी मुश्किल है जिससे पूरी दुनिया ही थम गई है। यह महत्वपूर्ण है कि हम घर में रहें और इस बीमारी के खिलाफ लड़ाई में मदद करें। मैं टेबल पर नहीं खेल रहा हूं लेकिन मैं मानसिक रूप से अभ्यास कर रहा हूं।’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

श्रीलंका में IPL करवाने पर अभी कोई चर्चा नहीं : BCCI