अर्जेंटीना की महिला टीम ने 7वीं बार जीती चैंपियंस ट्रॉफी

Webdunia
सोमवार, 27 जून 2016 (14:38 IST)
लंदन। अर्जेंटीना की लियोनल मैसी स्टारर फुटबॉल टीम कोपा अमेरिका चैंपियन तो नहीं बन सकी लेकिन उसकी महिला हॉकी टीम ने कमाल करते हुए रिकॉर्ड 7वीं बार पूर्व विश्व एवं ओलंपिक चैंपियन हॉलैंड को 2-1 से हराकर रिकॉर्ड 7वीं बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया।
 
लंदन के ली वैली हॉकी एवं टेनिस सेंटर में खेले गए फाइनल मुकाबले में रविवार को अर्जेंटीना की टीम ने मार्टिना कैवालेरो और नोएल बारियोनोवा के गोलों की मदद से शीर्ष वरीय टीम को हराकर खिताब अपने नाम किया। हॉलैंड को अपनी टीम कप्तान और मुख्य खिलाड़ी मार्टजा पोमैन की अनुपस्थिति का नुकसान उठाना पड़ा। 
 
हॉलैंड के लिए हॉफ टाइम के तुरंत बाद इवा डी गोएडे ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर स्कोर 2-1 कर टीम को मैच में वापस लाने का प्रयास किया लेकिन अर्जेंटीना ने अपनी 1 गोल की बढ़त को अंत तक कायम रखा। अर्जेंटीना की यह लगातार 3री और ओवरऑल 7वीं चैंपियंस ट्रॉफी में खिताबी जीत है।
 
अर्जेंटीना की कप्तान कार्ला रेबीची ने चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी बादशाहत कायम रखने पर खुशी जताते हुए कहा कि हमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन तो नहीं किया लेकिन फाइनल में हम कुछ अलग जरूर करते हैं। 
 
कार्ला टूर्नामेंट में 7 गोलों के साथ सर्वश्रेष्ठ गोल स्कोरर के पुरस्कार से भी नवाजी गईं। हॉलैंड की जॉएस सोमब्रोएक सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर बनीं। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख