फुटबॉल मैच के दौरान जमकर हिंसा, प्रशंसक कोमा में

Webdunia
सोमवार, 17 अप्रैल 2017 (19:20 IST)
ब्युनर्स आयर्स। अर्जेंटीना में बेलग्रानो और टोलेरेस क्लबों के बीच फुटबॉल मैच के दौरान दोनों पक्षों में जमकर झड़प हो गई जिसके बाद कई प्रशंसक घायल हो गए। इस घटना में अर्जेंटीना के एक फुटबॉल प्रशंसक की इतनी जमकर पिटाई हुई कि वह कोमा की स्थिति में पहुंच गया।
 
स्थानीय मीडिया के अनुसार कोरडोबा में हुए इस मैच के दौरान यह हिंसक घटना हुई जब बेलग्रानो एमानुएल बलबाओ नाम के एक शख्स को साथी प्रशंसकों ने 57 हजार दर्शकों के बीच बुरी तरह पीट दिया। पीड़ित प्रशंसक के पिता ने यह जानकारी दी। वीडियो फुटेज के अनुसार बलबाओ एक स्टैंड से नीचे गिरते हुए सीढ़ियों पर आ गए। 
         
बताया जा रहा है कि प्रशंसक की हालत काफी गंभीर है और वह फिलहाल कोमा में हैं। एक अन्य प्रशंसक डिएगो फ्राइडमैन भी इस हादसे में घायल हो गए। क्लब ने जारी बयान में कहा कि यहां बेलग्रानो में हम प्रशंसक एमानुएल बलबाओ और डिएगो फ्राइडमैन के ठीक होने की कामना कर रहे हैं। 
 
अर्जेंटीना में फुटबॉल मैचों के दौरान होने वाली यह ताजा घटना है। इससे पहले कई बार इन हिंसक घटनाओं के कारण प्रशंसकों को मैचों से प्रतिबंधित किया गया है। हिंसा के बाद यह मैच 1-1 पर ड्रॉ समाप्त हुआ, जिसमें बेलग्रानो दूसरे स्थान पर रही। (वार्ता/वेबदुनिया) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे

अगला लेख