इन 2 निशानेबाजों ने सिल्वर मेडल जीतकर पाया पेरिस ओलंपिक का टिकट

Webdunia
शुक्रवार, 27 अक्टूबर 2023 (16:31 IST)
अर्जुन बाबूता और तिलोत्तमा सेन ने शुक्रवार को एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप 2023 में पुरुष और महिला 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धाओं में रजत पदक जीतकर भारत के लिए दो और पेरिस 2024 ओलंपिक कोटा हासिल कर लिया है।

भारत ने अब तक निशानेबाजी में 10 ओलंपिक कोटा हासिल कर लिए हैं, जिसमें 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धाओं में प्रति जेंडर दो कोटा भी शामिल है। पुरुष एयर राइफल में रुद्राक्ष पाटिल और महिला एयर राइफल में मेहुली घोष ने पहले पेरिस 2024 कोटा प्राप्त किया था।

दक्षिण कोरिया के चांगवोन में हो रही इस चैम्पियनशिप में 24 वर्षीय अर्जुन बबुता ने 633.4 के स्कोर के साथ क्वालिफिकेशन राउंड में शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि दिव्यांश सिंह पंवार 632.3 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहे। फाइनल राउंड में बबुता ने 251.2 स्कोर किया और चीन के टोक्यो 2020 के रजत पदक विजेता शेंग लिहाओ के 252.1 स्कोर से पीछे रहे।

एलावेनिल वलारिवान ने क्वालीफाइंग में 631.5 अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया, जबकि भारत की नैन्सी 630.3 अंक के साथ सातवें स्थान पर रहीं। दोनों केवल रैंकिंग अंक (RPO) के लिए निशानेबाजी कर रहे थे।श्रीयंका सदांगी, जो क्वालीफाइंग राउंड में 626.2 के साथ 26वें स्थान पर रहीं, तिलोत्तमा और रमिता के साथ कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय महिला 10 मीटर एयर राइफल टीम का हिस्सा थीं। तीनों ने संयुक्त रूप से 1886.2 का स्कोर हासिल किया और चीन और सिंगापुर के बाद तीसरे स्थान पर रहीं।

इस बीच, एशियाई खेलों 2023 के रजत पदक विजेता अनंतजीत सिंह नरुका और दर्शना राठौड़ की भारतीय जोड़ी ने कुवैत को 40-37 से हराकर मिश्रित टीम स्कीट स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।कुवैत ने क्वालिफिकेशन राउंड में 140 अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया था जबकि भारत ने शूट-ऑफ में कोरिया और कतर को हराकर स्वर्ण पदक मैच में जगह बनाई थी।(एजेंसी)<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

AUSvsIND पर्थ टेस्ट में भारतीय ओपनर्स ने रचा इतिहास, बनाया यह रिकॉर्ड

अगले 8 साल तक एशिया कप सिर्फ इस चैनल और OTT प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे दर्शक

मिचेल स्टार्क की पत्नी एलिसा हिली से छिनी कप्तानी, भारत के खिलाफ यह होगी कप्तान

मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ ऋषभ पंत बन सकते हैं IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी

भारतीय सलामी साझेदारी 100 पार, 20 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में यह कारनामा

अगला लेख