इन 2 निशानेबाजों ने सिल्वर मेडल जीतकर पाया पेरिस ओलंपिक का टिकट

Webdunia
शुक्रवार, 27 अक्टूबर 2023 (16:31 IST)
अर्जुन बाबूता और तिलोत्तमा सेन ने शुक्रवार को एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप 2023 में पुरुष और महिला 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धाओं में रजत पदक जीतकर भारत के लिए दो और पेरिस 2024 ओलंपिक कोटा हासिल कर लिया है।

भारत ने अब तक निशानेबाजी में 10 ओलंपिक कोटा हासिल कर लिए हैं, जिसमें 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धाओं में प्रति जेंडर दो कोटा भी शामिल है। पुरुष एयर राइफल में रुद्राक्ष पाटिल और महिला एयर राइफल में मेहुली घोष ने पहले पेरिस 2024 कोटा प्राप्त किया था।

दक्षिण कोरिया के चांगवोन में हो रही इस चैम्पियनशिप में 24 वर्षीय अर्जुन बबुता ने 633.4 के स्कोर के साथ क्वालिफिकेशन राउंड में शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि दिव्यांश सिंह पंवार 632.3 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहे। फाइनल राउंड में बबुता ने 251.2 स्कोर किया और चीन के टोक्यो 2020 के रजत पदक विजेता शेंग लिहाओ के 252.1 स्कोर से पीछे रहे।

एलावेनिल वलारिवान ने क्वालीफाइंग में 631.5 अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया, जबकि भारत की नैन्सी 630.3 अंक के साथ सातवें स्थान पर रहीं। दोनों केवल रैंकिंग अंक (RPO) के लिए निशानेबाजी कर रहे थे।श्रीयंका सदांगी, जो क्वालीफाइंग राउंड में 626.2 के साथ 26वें स्थान पर रहीं, तिलोत्तमा और रमिता के साथ कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय महिला 10 मीटर एयर राइफल टीम का हिस्सा थीं। तीनों ने संयुक्त रूप से 1886.2 का स्कोर हासिल किया और चीन और सिंगापुर के बाद तीसरे स्थान पर रहीं।

इस बीच, एशियाई खेलों 2023 के रजत पदक विजेता अनंतजीत सिंह नरुका और दर्शना राठौड़ की भारतीय जोड़ी ने कुवैत को 40-37 से हराकर मिश्रित टीम स्कीट स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।कुवैत ने क्वालिफिकेशन राउंड में 140 अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया था जबकि भारत ने शूट-ऑफ में कोरिया और कतर को हराकर स्वर्ण पदक मैच में जगह बनाई थी।(एजेंसी)<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

मैच के बाद ऑफिस का काम, लोगों ने कहा नारायण मूर्ति कहीं सौरभ नेत्रवलकर को भारत न बुला लें

कुर्बानी के जानवर हाजिर हों, पाकिस्तान टीम को उनके ही मुल्क के पूर्व दिग्गजों ने खूब लताड़ा

फारुकी ने लाइव इंटरव्यू में राशिद खान को बोला You Shut Up, कॉलेज के दिनों की दिलाई याद

सबसे ज्यादा चर्चा में रहा अमेरिका का Nassau Stadium ध्वस्त करने की तैयारी शुरू

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने Vaishno Devi Attack को लेकर किया पोस्ट, भारतीय है खिलाड़ी की पत्नी, जानें क्या बोले

सभी देखें

नवीनतम

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर जारी रखा विजय रथ, सेमीफाइनल में शान से ली एंट्री

T20I WC में पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 200 पार गया भारत, रोहित की कप्तानी पारी

भारत को तीरंदाजी में ओलंपिक कोटा, दीपिका और तरूणदीप चौथी बार खेलेंगे

41 गेंदो में 92 रन, रोहित शर्मा ने निकाला स्टार्क और कमिंस का कचूमर

जिम्बाब्वे दौरे के लिये युवा भारतीय टीम की कप्तानी करेंगें शुभमन गिल

अगला लेख
More