अभय प्रशाल में भव्य ऑडिटोरियम का निर्माण

Webdunia
इंदौर। शहर के प्रसिद्ध अभय प्रशाल में अंतरराष्ट्रीय स्तर के भव्य ऑडिटोरियम का निर्माण किया है। सर्वसुविधायुक्त इस ऑडिटोरियम में 1000 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। एक संगीत कार्यक्रम के साथ इस ऑडिटोरियम  की टेस्टिंग की गई। इस अवसर पर एक संगीत निशा का भी आयोजन हुआ। ऑडिटोरियम का आ‍धिकारिक रूप से शुभारंभ अगले महीने ‍‍होगा।  

दरअसल, इंदौर में लंबे समय से एक ऐसे ही अत्याधुनिक और विश्व स्तरीय ऑडिटोरियम की जरूरत महसूस की जा रही थी, जहां सभी सुविधाएं मौजूद हों। शहर के बीचोबीच स्थित यह ऑडिटोरियम पूरी तरह वातानुकूलित है तथा 1000 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। यह अपने आप में ऐसा पहला ऑडिटोरियम है, जो कि तीसरी और चौथी मंजिल पर स्थित है। इसमें मूवी थिएटर, सेमीनार हॉल, फूड झोन, चार अत्याधुनिक लिफ्ट, व्यवस्थित पार्किंग, दिव्यांगों के लिए रैंप जैसी कई सुविधाएं हैं, जो इसे शहर के अन्य ऑडियोरियम से अलग करती हैं। 

इस ऑडिटोरियम की सबसे खास बात यह है कि यहां इस तरह की व्यवस्था की गई है कि पूरे कार्यक्रम की मूवी ऑटोमेटिक रिकॉर्ड हो जाएगी तथा इंटरनेट के माध्यम से इसे कही भी देखा जा सकता है। ऑडिटोरियम की बैठक व्यवस्था इस तरह की है कि स्टेज से दर्शकों और श्रोताओं का वन टू वन कनेक्शन रहे। यहां की कुर्सियां आरामदायक होने के साथ ही हर कुर्सी पर सेम लेवल की हियरिंग की व्यवस्था की गई है। फ्लाइंग माइक से सुसज्जित इस ऑडिटोरियम का साउंड सिस्टम भी बेहद प्रभावी है। ऑडिटोरियम का लाइट सिस्टम अंतरराष्ट्रीय स्तर का है।
इस भव्य ऑडिटोरियम की परिकल्पना वरिष्ठ पत्रकार श्री अभय छजलानी की है। इसके निर्माण से पहले अखिल भारतीय स्तर के 100 आर्किटेक्ट और कंसल्टेट का चयन किया। उनमें से 15 का चयन किया गया, जिनमें से पांच से प्रेजेंटेशन लिया गया। इस पूरी प्रक्रिया के बाद 100 ऑडिटोरियम की कंसल्टेंसी करने वाली फर्म मैसर्स वीएन पुरंदरे एंड कंपनी पुणे को कंसल्टेंट नियुक्त किया गया। 


कंसल्टेंट और आर्किटेक्ट की नियुक्ति से लेकर ऑडिटोरियम निर्माण से जुड़ा सभी कार्य लक्ष्मी लैंड डेवलपर्स प्रा.लि. के प्रबंध निदेशक विनोद पालावत के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख