Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ऑस्ट्रेलिया ने ओलंपिक फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए आयुसीमा बढाने की मांग की

हमें फॉलो करें ऑस्ट्रेलिया ने ओलंपिक फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए आयुसीमा बढाने की मांग की
, गुरुवार, 26 मार्च 2020 (16:17 IST)
सिडनी। ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉल महासंघ ने कहा है कि टोक्यो ओलंपिक अगले साल के लिए स्थगितत होने के बाद आईओसी और फीफा को पुरुषों के फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों की आयुसीमा बढानी चाहिए। 

कोविड-19 महामारी के कारण टोक्यो ओलंपिक अगले साल के लिए स्थगित कर दिए गए हैं। अभी नई तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है और ना ही संशोधित क्वालीफिकेशन मानदंड तय किए गए हैं।

ऑस्ट्रेलियाई ओलंपिक समिति के मुख्य कार्यकारी मैट कैरोल और एफएफए के मुख्य कार्यकारी जेम्स जानसन इस बारे में फीफा से बातचीत करेंगे। उनका कहना है कि टोक्यो ओलंपिक में फुटबॉल खिलाड़ियों की आयुसीमा 23 वर्ष से बढाकर 24 वर्ष की जानी चाहिए।

जानसन ने कहा, ‘इससे वे खिलाड़ी ओलंपिक खेल सकेंगे जिन्होंने देश को ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कराया है। वरना आयुसीमा की पाबंदियों के कारण वे अपना सपना पूरा करने से वंचित रह जाएगे।’

अगर आयुसीमा बढाई नहीं जाती है तो ऑस्ट्रेलिया के क्वालीफाइंग अभियान में शामिल छह खिलाड़ी ओलंपिक नहीं खेल सकेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ओलंपिक टलने से लागत कई गुना बढेगी : आयोजक