ऑस्ट्रेलियन ओपन में भारतीय खिलाड़ियों की धुंआधार शुरुआत

Webdunia
बुधवार, 21 जून 2017 (19:07 IST)
सिडनी। पूर्व नंबर एक खिलाड़ी भारत की साइना नेहवाल, रियो ओलंपिक की रजत विजेता पांचवीं सीड पीवी सिंधू और इंडोनेशिया ओपन चैंपियन के श्रीकांत ने ऑस्ट्रेलिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत करते हुए दूसरे दौर में जगह बना ली है।

गैर वरीय साइना ने चौथी सीड कोरियाई खिलाड़ी सूंग जी हियून को मात्र 38 मिनट में 21-10, 21-16 से लगातार गेमों में उलटफेर का शिकार बना लिया। विश्व में पांचवें नंबर की खिलाड़ी सूंग के खिलाफ 15वीं रैंकिंग की साइना की करियर में यह सातवीं जीत है। दोनों के बीच कुल नौ मैचों में भारतीय खिलाड़ी का रिकॉर्ड 7-2 का हो गया है।

पांचवीं सीड सिंधू ने भी जीत से खाता खोला, हालांकि उन्हें गैर वरीय जापान की सायाका सातो के खिलाफ तीन गेमों तक कड़ा संघर्ष करना पड़ा और अंतत: उन्होंने 21-17, 14-21, 21-18 से एक घंटे पांच मिनट में जीत अपने नाम की। दूसरे दौर के मुकाबलों में सिंधू के सामने अब चीन की चेन शियाओशिन और साइना के सामने मलेशिया की सोनिया चियाह की चुनौती रहेगी।

पुरूष एकल के पहले दौर के मुकाबले में हाल में इंडोनेशिया ओपन का खिताब जीतने के बाद सीधे ऑस्ट्रेलिया पहुंचे श्रीकांत ने उम्मीद के मुताबिक ही प्रदर्शन किया और विश्व के 636वीं रैंकिंग के चीनी ताइपे खिलाड़ी को 27 मिनट में आसानी से 21-13, 21-16 से हरा दिया।

अन्य मैच में बी साई प्रणीत को हालांकि इंडोनेशिया के टॉमी सुगियार्तो के खिलाफ तीन गेमों तक मेहनत करनी पड़ी लेकिन उन्होंने 10-21, 21-12, 21-10 से 47 मिनट में जीत अपने नाम कर ली जो उनकी विश्व में 26वीं रैंकिंग के सुगियार्तो के खिलाफ करियर के तीसरे मुकाबले में पहली जीत भी है। इससे पहले प्रणीत को इंडोनेशियाई खिलाड़ी ने पिछले दोनों मैचों में हराया है।

विश्व में 14वीं रैंकिंग के प्रणीत का दूसरे दौर में चीन के हुआंग युशियांग से मुकाबला होगा, जिन्होंने छठी वरीय चीनी ताइपे के चू तिएन चेन को उलटफेर का शिकार बनाया। वहीं 22वीं रैंकिंग के श्रीकांत दूसरे दौर में शीर्ष वरीय और विश्व के नंबर एक खिलाड़ी कोरिया के सोन वान हो की मुश्किल चुनौती को झेलना पड़ा।

वान ने पहले दौर में 69वीं रैंकिंग के भारतीय खिलाड़ी कश्यप को अपना शिकार बनाया। क्वालिफायर में इंडोनेशिया ओपन के उपविजेता जापान के काजुमासा सकाई को उलटफेर का शिकार बनाने के बाद मुख्य ड्रॉ में पहुंचे कश्यप ने हालांकि शीर्ष वरीय खिलाड़ी के सामने  तीन गेमों में एक घंटे पांच मिनट तक संघर्ष किया लेकिन अंतत: वान ने 21-18, 14-21, 21-15 से निर्णायक गेम और मैच जीत दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।

इसी के साथ कोरियाई खिलाड़ी ने कश्यप के खिलाफ अपना करियर रिकार्ड 6-2 कर लिया है। जबरदस्त फार्म में चल रहे अन्य भारतीय खिलाड़ी श्रीकांत को अब वान की चुनौती का सामना करना है जिनके बीच करियर में सात मुकाबलों में वान ने चार और श्रीकांत ने तीन में जीत दर्ज की है।

इसके अलावा जयराम भी सातवीं रैंकिंग के हांग कांग के एनजी का लोंग एंगस की चुनौती से पार नहीं पा सके। हालांकि उन्होंने भी तीन गेमों तक कड़ा संघर्ष किया और अच्छी शुरुआत करते हुये पहला गेम 21-14 से जीता। लेकिन फिर वरीय खिलाड़ी ने बाकी दोनों गेम एकतरफा अंदाज में जीत 14-21, 21-10, 21-9 से 42 मिनट में मैच निपटा दिया। एकल के अन्य मैच में एच एस प्रणय को इंग्लैंड के राजीव ओसेफ ने 21-1,  21-13 से हराया।

अन्य भारतीयों में क्वालिफायर जीतकर मुख्य ड्रा में पहुंचे सिरिल वर्मा और पुरूष युगल में फ्रांसिस एल्विन और तरूण कोना की जोड़ी भी पहले ही दौर में बाहर हो गई। वर्मा को डेनमार्क के हांस क्रिस्टियन सोलबग विटिंग्स के हाथों 29 मिनट में 16-21, 8-21 से शिकस्त मिली। महिला एकल के मुख्य ड्रा में क्वालिफायर से पहुंची शिवानी गाडे रूत्विका को चीनी खिलाड़ी चेन शियाओशिन ने 21-17 , 12-21, 21-12 से हराया।

एल्विन और कोना की जोड़ी को मलेशिया के बून हियोंग तान और इंडोनेशिया के हेंड्रा सेतियावान ने 27 मिनट में 21-17 21-15 से चित कर दिया। अन्य पुरुष युगल जोड़ी मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की जोड़ी का भी यही हश्र हुआ और केशी कामूरा और किगो सोनोडो की तीसरी सीड जापानी जोड़ी के हाथों वह 20-22 6-21 से 34 मिनट में मुकाबला गंवा बैठे।

मिश्रित युगल में सात्विसैराज रानिकरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा को हांगकांग के ली चुन हेइ रेगिनाल्ड और चाऊ होई वाह ने 21-13, 21-17 से हराकर 34 मिनट में मैच जीत लिया। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में हराकर फिर WTC Points Table के शीर्ष पर पहुंचा भारत

जसप्रीत बुमराह ने चुप कराया पैट कमिंस को, पहले टेस्ट के बाद क्या बोले दोनों कप्तान

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

23.75 करोड़ में खरीदे गए वैंकटेश बन सकते हैं कोलकाता के कप्तान

अगला लेख