प्रणीत की निगाहें इंडोनेशिया खिताब पर

Webdunia
रविवार, 11 जून 2017 (20:18 IST)
जकार्ता। लगातार खिताब जीतने वाले बैडमिंटन खिलाड़ी बी साई प्रणीत कल से यहां शुरू होने वाले 10 लाख डॉलर की इनामी राशि के इंडोनेशिया सुपर सीरीज प्रीमियर में भारतीय चुनौती के दौरान अपनी शानदार फार्म जारी रखना चाहेंगे।
 
इस 24 वर्षीय भारतीय ने अप्रैल में सिंगापुर सुपर सीरीज खिताब जीता था और इसके बाद उन्होंने पिछले हफ्ते थाईलैंड ग्रां प्री गोल्ड ट्रॉफी अपने नाम की। अब वह एक और अच्छे हफ्ते की उम्मीद करेंगे कि जब वह दूसरे वरीय कोरियाई सोन वान हो के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेंगे।
 
ओलंपिक रजत पदकधारी पीवी सिंधू भी अपनी अच्छी फार्म जारी रखना चाहेंगी लेकिन तीन बार की पूर्व चैम्पियन साइना नेहवाल को कड़ी चुनौती का सामना करना होगा क्योंकि वह शुरूआती दौर में थाईलैंड की रतचानोक इंतानोन से भिड़ेंगी। 
 
सिंधू ने इस सत्र में सैयद मोदी ग्रां प्री गोल्ड और इंडिया सुपर सीरीज खिताब जीता है लेकिन वह मलेशिया ओपन के शुरुआती दौर में बाहर हो गई थी और फिर सिंगापुर और एशियाई चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल तक पहुंची थीं।
 
इस 21 वर्षीय ने इस साल के शुरू में अपने करियर की दूसरे नंबर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की। वह शुरुआती दौर में थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग से भिड़ेंगी और उम्मीद करेंगी कि लगातार अच्छा प्रदर्शन करें। 
 
साइना अपनी फिटनेस और फार्म से जूझ रही हैं और पिछले हफ्ते सात साल में पहली बार शीर्ष 10 से बाहर हो गयीं। इस भारतीय को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा। पुरुष एकल में अन्य खिलाड़ियों में अजय जयराम की भिड़ंत इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी से जबकि सिंगापुर ओपन के फाइनल में पहुंचने के श्रीकांत का सामना हांगकांग के वोंग विंग कि विन्सेंट से होगा और समीर वर्मा चौथे वरीय डेन जान ओ जोर्गेनसन से भिड़ेंगे।
 
हालांकि कुछ खिलाड़ियों को वीजा संबंधित समस्याओं से जूझना पड़ा, जिससे कुछ खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में भाग नहीं ले पाएंगे क्योंकि उनका पासपोर्ट कनाडा दूतावास के पास है। एच एस प्रणय का सामना मलेशिया के जुल्फादली जुल्कीफ्ली से होगा।
 
मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की जोड़ी पुरूष युगल में चीनी ताइपे के लु चिंग याओ और यांग पो हान से भिड़ेगी जबकि सुमित मिश्रित युगल स्पर्धा में अश्विनी पोनप्पा के साथ जोड़ी बनाएंगे। प्रणव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी मिश्रित युगल में एक क्वालीफायर से भिड़ेंगे जबकि सिक्की और अश्विनी महिला युगल में भी भाग लेंगी। (वार्ता) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

PCB हाइब्रिड मॉडल के लिए नहीं राजी, भारत के न आने के फैसले को लेकर ICC को लिखा पत्र

दक्षिण कोरिया ने दी टक्कर लेकिन अंतिम मिनटों में भारत ने 3-2 से जीता मैच

भारतीय क्रिकेट टीम जाएगी पाकिस्तान, खेल मंत्रालय से मिली अनुमति

IND vs SA 3rd T20 : बारिश के साथ इन युवा चेहरों पर रहेगी नजर जिन्हें मिल सकता है डेब्यू का मौका

ससुराल में लुट लिए गए वसीम अकरम, 55 हजार में कटवाए बिल्ली के बाल [Video Viral]

अगला लेख