प्रो कबड्डी : दूसरे पायदान पर पहुंचा बेंगलुरु, पटना पायरेट्स को दी शिकस्‍त

Webdunia
गुरुवार, 5 सितम्बर 2019 (14:38 IST)
बेंगलुरु। बुधवार को बेंगलुरु के श्री कंतीरवा स्टेडियम में खेले गए वीवो प्रो कबड्डी सीज़न-7 के 74वें मुक़ाबले में पटना पायरेट्स को 40-39 से हराकर बेंगलुरु बुल्स दूसरे पायदान पर पहुंच गया है। इस जीत के हीरो एक बार फिर पवन सहरावत रहे जिन्होंने सुपर-10 करते हुए 17 रेड प्वाइंट्स हासिल किए।

पवन के अलावा रोहित कुमार को भी 7 अंक मिले जबकि महेन्दर ने हाई फ़ाइव करते हुए 5 टैकल प्वाइंट्स लिए। पटना की ओर से परदीप नरवाल ने भी सुपर-10 किया और 14 रेड प्वाइंट्स हासिल किए। उनके अलावा हादी ओशतोरोक ने भी हाई फ़ाइव किया। 
 
पहला हाफ़ बेहद रोमांचक रहा, जहां पहले कुछ मिनट ऐसा लग रहा था कि मुक़ाबला पवन सहरावत बनाम परदीप नरवाल के बीच चल रहा है। अपनी-अपनी टीमों के ये दोनों ही स्टार रेडर कमाल के फ़ॉर्म में थे। हालांकि पटना का डिफ़ेंस भी अच्छा चल रहा था और पटना ने मैच में बढ़त बना ली थी, लेकिन पवन ने पहले ही हाफ़ में सुपर-10 करते हुए बेंगलुरु को मैच में वापसी कराई।
ALSO READ: वीवो प्रो कबड्डी लीग में हुए रोमांचक मुकाबले
पहले हाफ़ के आख़िरी लम्हों में पटना की तरफ़ से बेहतरीन सुपर टैकल देखने को मिले जिसने हाफ़ टाइम तक बढ़त पटना के नाम 22-16 से कर दी थी। इस हाफ़ में पवन सहरावत ने 12 अंक लिए तो परदीप नरवाल भी 9 रेड प्वाइंट्स कर चुके थे।

दूसरे हाफ में भी पटना की शुरुआत अच्छी रही थी जब हादी ओशतोरोक ने अपना हाई फ़ाइव करते हुए पायरेट्स की बढ़त बरक़रार रखी थी। हालांकि मेज़बान टीम की ओर से सौरभ नंदल और महेन्दर सिंह की जोड़ी फिर रंग में थी और बेंगलुरु को मैच में वापस ला चुकी थी। 33वें मिनट तक स्कोर 29-24 से पटना के पक्ष में था लेकिन परदीप कोर्ट से बाहर थे और दूसरे हाफ़ में अब तक उन्होंने कोई अंक नहीं लिया था।
ALSO READ: प्रो कबड्डी लीग के 7वें सीजन में हरियाणा ने बेंगलुरु को दी मात
बेंगलुरु के पवन सहरवात को भी 33वें मिनट तक दूसरे हाफ़ में कोई प्वाइंट नहीं मिला था। मुक़ाबला अब डिफ़ेंडरों का होता जा रहा था। बेंगलुरु के कप्तान रोहित कुमार भी अपने पुराने रंग में लौटते दिख रहे थे और उन्होंने अपनी रेड में लगातार प्वाइंट्स लाते हुए पटना को ऑल आउट के क़रीब ला दिया था।

अमित कुमार ने पटना के लिए शानदार रेड करते हुए सौरभ नंदल और महेन्दर सिंह को आउट कर दिया था और अब परदीप नरवाल कोर्ट पर लौट आए थे। आख़िरी 5 मिनट का खेल बचा था और पटना के पास 5 अंकों की अहम बढ़त हासिल थी। अकेले खिलाड़ी के तौर पर खड़े परदीप ने बेंगलुरु को कई बार ऑल आउट के लिए तरसाया और प्वाइंट लाते जा रहे थे।
ALSO READ: प्रो कबड्डी लीग में दबंग दिल्ली ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 35-24 से हराया
इस दौरान परदीप ने अपना सुपर-10 भी पूरा कर लिया था। 37वें मिनट में आख़िरकार परदीप आउट हुए और पटना को ऑलआउट करते हुए बेंगलुरु अब 4 अंकों से पीछे थे, बढ़त अभी भी 37-33 से पटना के ही पास थी। 38वें मिनट में परदीप एक बार फिर टैकल हुए जो महेन्दर ने किया और ये महेन्दर का हाई फ़ाइव भी था। मैच में अब ढाई मिनट का खेल बचा था और बेंगलुरु सिर्फ़ 2 अंक से पीछे थे यानी एक बेहतरीन अंजाम की तरफ़ मैच पहुंच रहा था।

अब आख़िरी एक मिनट का खेल बचा था और पवन ने रेडिंग में दो शिकार करते हुए स्कोर 38-38 से बराबर कर दिया था इसके बाद मोनू अगली रेड में टैकल हुए और अब बढ़त बेंगलुरु के पास आ गई थी जबकि 38 सेकंड्स बाक़ी थे। पवन ने अपनी रेड में एक और प्वाइंट लाते हुए बेंगलुरु को 40-38 से बढ़त दिलाई और यही मैच का निर्णायक पल बन गया क्योंकि व्हिसल बजते ही बेंगलुरु ने मुक़ाबला एक अंक से जीत लिया।

वीवो प्रो कबड्डी इतिहास में बेंगलुरु बुल्स पर ये 17 मैचों में 5वीं जीत थी। इस जीत के बाद बेंगलुरु के 14 मैचों में 43 अंक हो गए हैं और वह दूसरे पायदान पर आ गए हैं, जबकि एक प्वाइंट लेने के बाद भी पटना 12 मैचों में 20 अंक के साथ आख़िरी पायदान पर ही है। वीवो प्रो कबड्डी में गुरुवार यानी 5 सितंबर को श्री कंतीरवा स्टेडियम में एक ही मैच खेला जाएगा जहां पुनेरी पलटन के सामने यू मुंबा की चुनौती होगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

पर्थ टेस्ट के दौरान ही टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगें कप्तान रोहित शर्मा

BGT में यह बल्लेबाज लेगा पुजारा की जगह, चेतेश्वर ने भी माना

करियर के लिए यशस्वी जायसवाल ने विराट कोहली से सीख ली हैं यह अच्छी आदतें (Video)

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू हार के साथ चीन मास्टर्स से बाहर

बाबर और रिजवान को चैंपियन्स ट्रॉफी के बाद पाक टीम से किया जा सकता है ड्रॉप

अगला लेख