तीसरे राउंड में भिड़ेंगी बहनें सेरेना और वीनस

Webdunia
रविवार, 11 मार्च 2018 (18:35 IST)
न्यूयॉर्क। अमेरिकी स्टार सेरेना विलियम्स ने अपने विजयी प्रदर्शन के साथ बीएनपी परिबास ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है जहां उनका मुकाबला बड़ी बहन वीनस विलियम्स से होगा। बच्ची के जन्म के एक वर्ष बाद प्रोफेशनल टेनिस में वापसी का प्रयास कर रहीं 23 बार की ग्रैंड स्लेम चैंपियन सेरेना ने महिला एकल के दूसरे राउंड में किकी बर्टेंस को लगातार सेटों में 7-6, 7-5 से हराकर जीत दर्ज की।

कैलिफोर्निया के इंडियन वेल्स में चल रहे टूर्नामेंट में अमेरिकी स्टार ने हॉलैंड की 29वीं सीड बर्टेंस को संघर्ष के बाद हराया। सेरेना ने मैच के बाद कहा 'मैं वापसी के लिए सही दिशा में खेल रही हूं लेकिन अभी इसमें समय लगेगा। पहले राउंड के बाद अब मैं ज्यादा आत्मविश्वास में खेल रही हूं लेकिन अभी भी मुझे कुछ समस्या है। मैं बच्ची के साथ यात्रा कर रही हूं और मेरे लिए यह सब काफी नया है।  

मैं ऐसी गलती कर रही हूं, जो आमतौर पर नहीं करती हूं।' वहीं दूसरे दौर में वीनस ने रोमानिया की सोराना कर्स्टिया को 6-3, 6-4 से हराया और तीसरे दौर में अब विलियम्स बहनों के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। वर्ष 1998 के ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में मैच के बाद दोनों बहनें किसी टूर्नामेंट के शुरुआती दौर में पहली बार एक दूसरे से खेलेंगी जबकि ओवरऑल यह उनके बीच 29वां मुकाबला होगा। सेरेना बड़ी बहन से जीत-हार के रिकार्ड में 17-11 से आगे हैं।

गौरतलब है कि नस्लभेदी टिप्पणियों के कारण सेरेना ने वर्ष 2015 तक टूर्नामेंट का बहिष्कार कर रखा था। वीनस ने कहा कि वह खुश होतीं यदि उनकी बहन के बजाय ड्रॉ में कोई और होता। इसके अलावा गत चैंपियन एलीना वेस्नीना ने अमेरिका की कैथरीन बेलिस को 2-6, 6-1, 6-1 से हराकर तीसरे दौर में जगह बनाई।

दूसरी सीड डेनमार्क की कैरोलीन वोज्नियाकी ने स्पेन की लारा ऑराबारीना को 6-4, 6-1 से जबकि चौथी सीड यूक्रेन की एलीना स्वीतोलीना ने जर्मनी की मोना बार्थेल को 6-4, 6-3 से हराया। मैडिसन की, मैग्डेलेना रिबारीकोवा और एनेट कोंटाविट सभी अपने अपने एकल मैच हारकर बाहर हो गईं। (वार्ता) (Photo Courtesy : Serena Williams twitter account)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख