मैरीकॉम फाइनल में, पांचवें स्वर्ण से एक पंच दूर

Webdunia
मंगलवार, 7 नवंबर 2017 (23:07 IST)
हो चि मिन्ह सिटी। पांच बार की विश्व चैंपियन, ओलम्पिक पदक विजेता मुक्केबाज और राज्यसभा सांसद एमसी मैरीकॉम ने 48 किग्रा लाइट फ्लाइवेट वर्ग के सेमीफाइनल में जापान की सुबासा कोमुरा को एकतरफा अंदाज में मंगलवार को 5-0 से पीटकर एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर लिया।
 
मैरीकॉम ने इस तरह एशियाई चैंपियनशिप में अपना छठा पदक पक्का कर लिया है। 34 वर्षीय मैरीकॉम ने इस प्रतियोगिता में इससे पहले चार स्वर्ण और एक रजत पदक जीता है। फाइनल में पहुंचते ही मैरीकॉम की निगाहें अब पांचवें स्वर्ण पदक पर होंगी। उन्होंने 2003, 2005, 2010 और 2012 में इस टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीते हैं। 2008 में उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा था। राज्यसभा सांसद मैरीकॉम पांच साल 51 किलोग्राम में भाग लेने के बाद 48 किलोग्राम वर्ग में लौटी हैं।
 
मैरीकॉम ने सेमीफाइनल मुकाबले में जापान की सुबासा कोमुरा को पूरी तरह धो दिया। उन्होंने 5-0 के स्कोर से जीत हासिल की। पूरे मैच में वह प्रतिद्वंदी मुक्केबाज पर हावी रहीं। अगर वह फाइनल में खिताब अपने नाम करती हैं, तो यह किसी भारतीय मुक्केबाज का 48 किलोग्राम की श्रेणी में पहला एशियाई स्वर्ण होगा।
 
मणिपुर की मुक्केबाज सालभर बाद रिंग में लौटीं और उन्होंने अपने विशाल अनुभव से जापानी बॉक्सर को आसानी से हराया। पहले राउंड से ही कोमुरा ने दूरी बनाई हुई थी और उन्हें उम्मीद थी कि वह दूसरे चरण में मैरीकॉम पर दबाव बनाएंगी, लेकिन भारतीय बॉक्सर ने कोमुरा को उनके पंचों का अच्छा जवाब दिया और जीत हासिल की।
 
मैरीकॉम का सामना अब मंगोलिया की मुक्केबाज जार्गालान ओचिरबाट और उत्तरी कोरिया की मुक्केबाज किम हयांग मी के बीच खेले जाने वाले मुकाबले की विजेता खिलाड़ी से होगा। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

IPL 2024 में अब तक एक भी बार आउट नहीं हुए हैं MS Dhoni धोनी, 8 मैचों में ठोके हैं 90 रन

गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी (Video)

घरेलू काम से लेकर अंपायरिंग तक, आशुतोष शर्मा ने IPL से पहले किए यह काम

8वीं तक की पढ़ाई, क्रिकेट का कोई ज्ञान नहीं फिर भी बिहार के एक आदमी ने जीते 1.5 करोड़ रूपए

IPL टीम बनाने को लेकर अपने दोस्त की हत्या करने वाले 2 गिरफ्तार

अगला लेख