विजेंदर की जीत से भारत में पेशेवर मुक्केबाजी युग की नई शुरुआत

Webdunia
शनिवार, 16 जुलाई 2016 (23:46 IST)
भारत के मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के कैरी होप को हराते हुए डब्ल्यूबीओ एशिया पैसेफिक सुपर मिडिलवेट चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया। अपने करियर के सातवें पेशेवर मुकाबले में विजेंदर ने खचाखच भरे त्यागराज स्टेडियम में घरेलू दर्शकों के जबरदस्त समर्थन के बीच 30 से अधिक मैचों का अनुभव रखने वाले होप को 10 राउंड के मुकाबले में (98-92, 98-92, 100-90) के स्कोर से हराया।  
त्यागराज स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के मुक्केबाज कैरी होप को अपने पंच से मात देकर विजेंदर ने WBO एशिया पैसिफिक सुपर मिडिलवेट खिताब अपने नाम कर लिया। विजेंदर की इस जीत के साथ पेशेवर बॉक्सिंग में भारत में यह नए युग की शुरुआत है। 
ओलंपिक पदक विजेता विजेंदर ने इसके साथ ही एक नए मुकाम को छू लिया। विजेंदर की यह लगातार सातवीं जीत है। विजेंदर की इस फाइट को 'रिटर्न ऑफ द सिंह' का नाम दिया गया था। इस जीत के साथ विजेंदर सिंह सुपर मिडिलवेट कैटेगरी की रैंकिंग में 15वें नंबर पर पहुंच गए।
 
इससे पहले विजेंदर ने पेशेवर बनने के बाद अपनी सारी छह प्रो बाउट जीती हैं। विजेंदर सिंह ने इसी साल मई में प्रो बॉक्सिंग के छठे मुकाबले में पोलैंड के आंद्रज़ेज सोल्ड्रा को हराया था। विजेंदर अपने अभी तक सबसे अनुभवी और बेहतरीन प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ मुकाबले में उतरे। होप पूर्व डब्ल्यूबीसी यूरोपीय चैंपियन हैं। होप इस फाइट से पहले वर्ल्ड नंबर-3 रैंकिंग पर थे। 
 
जीत के बाद विजेंदर बोले : जीत के बाद उत्साहित विजेंदर ने कहा कि यह जीत मेरे लिए खास है। कड़ी मेहनत और समर्पण से मुझे यह जीत मिली है। मैंने इस मुकाबले के लिए कड़ी मेहनत की थी और यह उसी का परिणाम है कि मैं चैंपियन बना हूं।  

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख