जन्मदिन पर पीवी सिंधू के लिए कोर्ट से आई यह बुरी खबर

Webdunia
बुधवार, 5 जुलाई 2023 (17:41 IST)
दो बार की ओलंपिक पदक विजेता और अपना जन्मदिन मना रही  PV Sindhu पी वी सिंधू ताजा बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग BWF Rankings में तीन पायदान खिसककर 15वें स्थान पर पहुंच गई।इस साल अप्रैल में शीर्ष दस से बाहर हुई सिंधू के 13 टूर्नामेंटों में 51070 अंक हैं।

वह इस सप्ताह कनाडा ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट में भाग लेगी। पिछले साल राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान एड़ी में फ्रेक्चर के कारण वह पांच महीने कोर्ट से दूर रही थी। वह इस सत्र में मैड्रिड स्पेन मास्टर्स सुपर 300 के फाइनल में और मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 में सेमीफाइनल में पहुंची थी।

सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी युगल रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हैं। पुरूष एकल में एच एस प्रणय आठवें स्थान पर हैं जबकि लक्ष्य सेन 19वें और किदाम्बी श्रीकांत 20वें स्थान पर है।

महिला युगल में त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद एक स्थान गिरकर 17वें स्थान पर है।पुरूष युगल में एम आर अर्जुन और ध्रुव कपिला 26वें स्थान पर है जबकि रोहन कपूर और एन सिक्की रेड्डी मिश्रित युगल में 33वें स्थान पर हैं।

पीवी सिंधू के नाम दर्ज हैं कई उपलब्धियां

रियो ओलंपिक्स 2016 में नोजोमी ओकोहारा को 21-19 और 21-10 से हराकर वह ओलंपिक फाइनल खेलने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनी।  हालांकि वह फाइनल में नंबर 1 रैंक पर काबिज कैलोरिना मारिन के हाथों स्वर्ण पदक का मैच हार गई लेकिन फिर भी रजत पदक जीतने में सफल हुई।

इसके बाद पीवी सिंधू की लोकप्रियता दिन दूगनी रात चौगनी बढ़ने लगी। उनपर इनामों की बरसात होने लगी। करीब 50 करोड़ के ब्रांड एंडोर्समेंट अब उनके पास हैं।वह आधुनिक युग की लड़कियों की रोल मोडल हैं।लेकिन सिंधु की उपलब्धियां यहां तक नहीं थी टोक्यो ओलंपिक 2020 में भले ही सोना जीतने का एक बेहतरीन अवसर उन्होंने खो दिया हो लेकिन कांस्य पदक जीतकर वह पहली महिला खिलाड़ी बनी जिसने ओलंपिक में 2 मेडल जीते हों।

सिंधु ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में गोल्ड मेडल जीता था। इससे पहले सिंधु ने बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ़) वर्ल्ड टूर फ़ाइनल्स 2021 में सिल्वर मेडल जीता था।सिंधु ने 2019 में वर्ल्ड चैंपियनशिप गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय बनने का ऐतिहासिक कारनामा किया था। वे सितंबर 2012 को 17 साल की उम्र में ही बीडब्ल्यूएफ़ वर्ल्ड रैंकिंग के टॉप-20 खिलाड़ियों में पहुँच गईं थीं।2019 में उन्होंने सर्वाधिक वोट हासिल कर पहला बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर अवार्ड जीता था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर

अगला लेख