गली-गली में फुटबॉल को बढ़ावा देना चाहती है केंद्र सरकार

Webdunia
बुधवार, 27 जुलाई 2016 (16:48 IST)
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने बुधवार को लोकसभा में कहा कि वह अगले साल होने वाले 'फीफा वर्ल्ड कप' के साथ ही देश में गली-गली में फुटबॉल का प्रचार करना चाहती है।
खेल एवं युवा मामलों के मंत्री विजय गोयल ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वयं कहा है कि क्रिकेट के अलावा फुटबॉल, हॉकी, कबड्डी और खो-खो जैसे खेलों को भी प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए।
 
गोयल ने फुटबॉल को देश में लोकप्रिय बनाने की सरकार की मंशा का इजहार करते हुए कहा कि अगले साल पूरे देश में गली-गली में फुटबॉल को बढ़ावा दिया जाएगा तथा साथ ही कहा कि इस साल देश में ब्रिक्स फुटबॉल अंडर-17 टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा।
 
उन्होंने बताया कि अगले साल फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के मद्देनजर देश में इस खेल को लोकप्रिय बनाने के लिए सरकार कदम उठाएगी। उल्लेखनीय है कि भारत में इस वर्ष होने वाली 8वीं ब्रिक्स शिखर बैठक के अवसर पर ब्रिक्स फुटबॉल टूर्नामेंट का ऐतिहासिक पहला एडिशन भारत में आयोजित किया जाएगा।
 
इससे पूर्व तृणमूल कांग्रेस के एक सदस्य ने देश में फुटबॉल की खराब हालत का मुद्दा उठाया और कहा कि भारत फुटबॉल रैंकिंग में 166वें स्थान पर चला गया है और फुटबॉल खेल संघ इस खेल को बढ़ावा देने के लिए कुछ नहीं कर रहा है। उन्होंने मंत्री से फुटबॉल के खेल को बचाने की अपील की। (भाषा) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

भारतीय कुश्ती के लिये निराशाजनक रहा साल 2024, ओलंपिक में टूटा विनेश का दिल

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले खो-खो विश्व कप में हिस्सा लेने की पुष्टि की

रोहित शर्मा रिटायरमेंट लो, लगातार फ्लॉप देख कप्तान साहब की सोशल मीडिया पर फैंस ने ली क्लास

सभी देखें

नवीनतम

नीतिश रेड्डी: एक मध्यमवर्गीय परिवार के बलिदान की मिसाल

बुमराह की तूफानी गेंदबाजी के बाद ऑस्ट्रेलिया का निचला क्रम चमका, भारत पर 333 रन की बढ़त बनाई

शांति और विनम्रता के प्रतीक हैं गुकेश: प्रधानमंत्री मोदी

नीतिश रेड्डी को 25 लाख रुपए का नकद पुरस्कार देगा आंध्र क्रिकेट संघ

आखिरी विकेट बना सिरदर्द, ऑस्ट्रेलिया को मिली 333 रनों की लीड

अगला लेख