सत्येन, सुतिर्था, रौनित, एस.सेल्वाकुमार चैम्पियन बने

Webdunia
गुरुवार, 22 जून 2017 (20:56 IST)
इंदौर। म.प्र. टेबल टेनिस संगठन के तत्वावधान में अभय प्रशाल में अयोजित इलेवन स्पोट्‌र्स सेंट्रल इंडिया राष्ट्रीय   रैंकिंग टेबल टेनिस स्पर्धा 2017 के पुरुष वर्ग का खिताब प्रथम वरियता प्राप्त जी सत्येन (पी.एस.पी.बी) ने तथा महिला वर्ग का खिताब सुतिर्था मुखर्जी (पं. बंगाल) ने जीत लिया। 
 
पुरुष वर्ग के फायनल मुकाबलें में जी सत्येन ने अर्जुन घोष (पं. बंगाल) को 11-5, 11-6, 11-6, 11-2 से परास्त कर खिताब पर कब्जा किया। इसके पूर्व खेले गए सेमीफायनल मुकाबलो में जी सत्येन (पी.एस.पी.बी) ने हरमित देसाई (पी.एस.पी.बी) को 4-2 से तथा अर्जुन घोष (पं. बंगाल) ने राजमंडल (आर.बी.आई) को 4-1 से पराजित किया।
 
महिला वर्ग के खिताबी मुकाबले में द्वितीय वरियता क्रम की सुतिर्था मुखर्जी (पं.बंगाल) ने श्रीजा अकुला (तेलंगाना) को 11-4, 5-11, 11-6, 11-4, 12-10 से परास्त कर खिताब जीत लिया। सेमिफायनल में श्रीजा अकुला (तेलंगाना) ने प्रथम शीर्षक्रम प्राप्त मधुरिका पाटकर (पी.एस.पी.बी) को 4-3 से हराकर बड़ा उलटफेर किया। दूसरे सेमीफायनल में सुतिर्था मुखर्जी (पं. बंगाल) ने टेकमे सरकार (आर.एस.पी.बी) को 4-3 से पराजित किया। 
 
यूथ बालक वर्ग का खिताब रौनित भांजा (पं. बंगाल) ने मानव ठक्कर (पी.एस.पी.बी) को 11-8, 9-11, 11-7, 12-14, 11-8, 14-12 से संघर्षपूर्ण मुकाबलें में पराजित कर खिताब अर्जित किया। इसके पूर्व सेमिफायनल में रोनित ने सानिश अंबेकर (महाराष्ट्र) को 4-0 से तथा मानव ने आर. कोटियान (आर.एस.पी.बी)  को 4-3 से हराया।
 
यूथ बालिका वर्ग में एस. सेल्वाकुमार (तमिलनाडु) ने अर्चना कामथ (पी.एस.पी.बी) को 11-9, 9-11, 11-7, 11-8, 7-11, 6-11, 11-8 को पराजित कर खिताब जीता। सेमीफायनल में सेल्वाकुमार ने मोमिता दत्ता को (पं. बंगाल) को एवं अर्चना ने प्रियदर्शीनी (पं. बंगाल) को हराया।
 
स्पर्धा के विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के महासचिव एम.पी. सिंह के मुख्य आतिथ्य तथा एशियन टेबल टेनिस यूनियन के कोषाध्यक्ष एवं टीटीएफआय के सलाहकार धनराज चौधरी की अध्यक्षता में पुरस्कृत किया गया। म.प्र टेबल टेनिस के आजीवन अध्यक्ष पद्‌मश्री अभय छजलानी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
 
इस अवसर पर अर्जुन अवॉर्डी तथा पूर्व राष्ट्रीय विजेता वी. चंद्रशेखर, म.प्र टेबल टेनिस संगठन के चेयरमेन ओम सोनी, नरेन्द्र कौशिक जयेश आचार्य भी उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत रजत शर्मा, रिंकू आचार्य, शरद गोयल, प्रमोद गंगराड़े, गौरव पटेल, अमित कोटिया ने किया। कार्यक्रम का संचालन नीलेश वेद ने किया तथा आभार आर.सी. मौर्या ने माना। स्पर्धा में जूनियर, सब जूनियर एवं कैडेट वर्ग के मुकाबले 23 एवं 24 जून को खेले जाएंगे।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

IPL 2025 Auction में ऋषभ पंत पहली पसंद, इन 3 फ्रेंचाइजी में बोली की जंग

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मोहम्मद शमी पर होंगी नजरें

Perth Test : बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बाद बुमराह ने भारत को मैच में लौटाया

PR श्रीजेश के मार्गदर्शन में भारतीय टीम जूनियर एशिया कप के लिए ओमान रवाना

IND vs AUS : एक दिन में गिरे 17 विकेट, बुमराह के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हुए ढेर

अगला लेख