Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मैनचेस्टर सिटी का स्वामित्व रखने वाले CFG ने नौवां क्लब खरीदा

Advertiesment
हमें फॉलो करें मैनचेस्टर सिटी का स्वामित्व रखने वाले CFG ने नौवां क्लब खरीदा
, सोमवार, 11 मई 2020 (20:07 IST)
लंदन। मैनचेस्टर सिटी फुटबॉल क्लब का स्वामित्व रखने वाले सिटी फुटबॉल ग्रुप (सीएफजी) ने बेल्जियम की दूसरे टीयर की टीम लोमेल एसके को खरीदकर अपनी वैश्विक टीमों की सूची में नौवें क्लब को शामिल किया।

कथित तौर पर इस करार के तहत सीएफजी लोमेल के 21 लाख डॉलर के कर्ज का भुगतान करने पर सहमत हो गया है। सीएफजी के पास तीन यूरोपीय देशों के क्लबों के अलावा चार अन्य महाद्वीपों में क्लबों का पूर्ण या अंशकालिक स्वामित्व है।

लोमेल और प्रीमियर लीग चैंपियन मैनचेस्टर सिटी के अलावा सीएफजी की हिस्सेदारी न्यूयॉर्क सिटी एफसी, मेलबर्न सिटी, योकोहाम एफ मरीनोस, मोंटेवीडियो सिटी टॉर्क, गिरोना, सिचुआन ज्युन्यु और मुंबई सिटी की टीम में है।

सीएफजी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी फेरान सोरियानो ने कहा कि इस करार से बेल्जियम में प्रतिभा को सामने लाने की संभावना बढ़ जाएगी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रीयाल मैड्रिड फुटबॉल क्लब ने व्यक्तिगत अभ्यास शुरू किया