चिली ने अर्जेंटीना को हराकर जीता कोपा का खिताब

Webdunia
सोमवार, 27 जून 2016 (14:11 IST)
चिली ने रविवार को पेनेल्टी शूट-आउट तक पहुंचे रोमांचक मुकाबले में अर्जेंटीना को हराकर कोपा अमेरिका सेंटेनारियो का खिताब अपने नाम कर लिया। लियोनेल मेसी की टीम को एक बार फिर मायूसी का सामना करना पड़ा।
मेट लाइफ स्टेडियम में सांसें थाम देने वाले मुकाबले में चिली के लिए सबसे सुखद क्षण वह रहा जब दुनिया के स्टार फुटबालर मेसी पेनेल्टी शूट-आउट में चूक गए। फ्रांसिस्को सिल्वा ने चिली के गोलकीपर को छकाते हुए अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी और कोपा अमेरिका का खिताब भी अपने देश की झोली में डाल दिया।
 
ऐसा लगा कि मानो पिछले साल के कोपा अमेरिका के फाइनल का फिर से प्रसारण किया जा रहा है क्योंकि उसी तरह से चिली ने अर्जेंटीना को इस बार भी मात दी। इस हार ने बड़ा खिताब जीतने के अर्जेंटीना के 23 साल के इंतजार को और लंबा कर दिया और मेसी के लिए भी बड़ी मायूसी लेकर आई।
 
जब 120 मिनटों के मुकाबले के बाद भी दोनों टीमों का स्कोर 0-0 रहा तो मुकाबला फिर पेनेल्टी शूट-आउट में गया। यह मुकाबला अर्जेंटीना के खिलाड़ियों के लिए इस मायने में भी बड़ी मायूसी लेकर आया कि हाल के वर्षों में उनको तीसरी बार किसी बड़े फाइनल में हार का मुंह देखना पड़ा। उन्हें साल 2014 के विश्व कप में जर्मनी और पिछले साल के कोपा में चिली से हार का सामना करना पड़ा था। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख